चाम्पा

चांपा – सिंधु युवा सेवा समिति के तत्वाधान में कल कृष्णजन्माष्टमी पर होंगे विविध कार्यक्रम…

चांपा – 06 सितम्बर 2023

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पर स्थानीय सिंधु युवा सेवा समिति चांपा के तत्वाधान में गुरुवार 07 सितंबर को धूमधाम से मनाया जायेगा

सिंधी गुरुद्वारा सोझीघाट बस्ती में रात्रि 09 बजे से आयोजित होने वाले कार्यक्रम में श्रीराधा-कृष्णजी की जीवंत झांकी,भजन संध्या-कीर्तन समेत दही हांडी,फैंसी ड्रेस

(सिर्फ देवी देवता के रूप में ही),

उम्र बन्धन नही,श्री कृष्ण जन्मोत्सव केक कटिंग एवम प्रसाद वितरण सहित देर रात तक विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी गीत गूंजमान कृष्णजन्मोत्सव के समय तक मनाया जायेगा.इस पर्व को लेकर कृष्ण भक्तों में काफी उत्साह है.रात 12 बजते ही मृदंग-भेरी और शंखनाद के साथ भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा.श्रद्धालु ने दिनभर उपवास रखकर रात 12 बजे नंदलाल को झूला-झुलाने के बाद अपना उपवास तोडेंगे.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर सिंधु समाज में खासा उत्साह है.गुरुद्वारे व श्री बांके बिहारी जी मूर्ति को आकर्षक ढंग से सजाया गया है.समाज के सभी वर्ग के लोगों को इस पर्व को साथ मनाने की अपील सिंधु युवा सेवा समिति ने की है.

Related Articles

Back to top button