श्रद्धांजलि ! स्वर्गीय मोहित राम सराफ, मोहित राम सराफ मेरे पिताश्री के अनन्य सहयोगी थे ।इस नाते उनका स्नेह मुझें मिला – डॉक्टर चरणदास महंत….
चाम्पा – 09 अगस्त 2022
पूर्व नपा उपाध्यक्ष,अनेक वर्षों तक स्वर्णकार समाज की केन्द्रीय इकाई के अध्यक्ष रहें , सुप्रसिद्ध रजत शिल्पकार, कलाकार और कवि मोहित राम सराफ के देहावसान की सूचना मिलते ही छत्तीसगढ़ विधानसभाध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत शोक संवेदना व्यक्त करने हटवारा चौक स्थित सराफ निवास पहुंचे । डॉक्टर चरणदास महंत मोहित राम जी के कनिष्ठ भ्राता भरतलाल सोनी और उनके तीनों सुपुत्र : हेमंत, विजय और माइनिंग इंजीनियर संजय कुमार सराफ सहित उनके परिवार-जनों के साथ काफ़ी देर तक बैठकर शोक संवेदना व्यक्त किया और परिवार के साथ दुःख सांझा किया ।
डॉक्टर चरणदास महंत ने मोहित सराफ के छायाचित्र पर अगरबत्ती और दीपक जलाकर पुष्पांजलि अर्पित दिया तथा सांत्वना देते हुए कहा कि•••••
श्रद्धेय मोहित राम सराफ मेरे पिता बिसाहू दास महंत के अनन्य सहयोगी थे। इस नाते सदैव उनका स्नेह मुझें मिला । मेरे बुजुर्ग , मेरे चाचा , मेरे शुभचिंतक, मेरे मार्गदर्शक किन किन नामों से स्मरण करुं। मैं समझ नहीं पा रहा हूं।अपना स्नेह जुटाने रायपुर भोपाल तक पहुंच जाते थे । उनका निधन हम सबके लिए अपूर्णीय क्षति हैं । परिवार के लिए वज्रपात हैं। ईश्वर से प्रार्थना हैं कि उन्हें अपनी दिव्य ज्योति में लीन कर चीर शांति प्रदान करें।
इस अवसर पर पूर्व नपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल , नारायण प्रसाद सराफ, राजीव नयन शुक्ला, परमेश्वर स्वर्णकार, रविन्द्र कुमार द्विवेदी, जयकुमार , राजू सोनी , जयकुमार सोनी , सेवानिवृत्त डीईओ जयदेव , स्वर्ण एवं रजत समिति के सचिव शशिभूषण सोनी , नारायण प्रसाद सराफ , गुरमीत सिंह धंजल , देवानंद सराफ बलौदा, वमौसम, सौरभ, संतोष कुमार बलौदा, इंजीनियर शरद सराफ, डॉक्टर संतोष कुमार , राधेश्याम, मोतीलाल , लक्ष्मीकांत शिवरीनारायण , पूर्व पार्षद विजय कुमार सोनी सहित विभिन्न दलों के सदस्य , सामाजिक, राजनैतिक, पारिवारिक तथा गण मान्य जन मौजूद रहें ।