रायपुर

छत्तीसगढ़ फोटोग्राफर महासंघ का शपथ ग्रहण समारोह 08 अक्टूबर को रायपुर के चेम्बर ऑफ कामर्स भवन में सम्पन्न हुआ,,,

रायपुर – 10 अक्टूबर 2022

छत्तीसगढ़ फोटोग्राफर महासंघ का शपथ ग्रहण समारोह दिनाँक 8 अक्टूबर 2022 को रायपुर के चेम्बर ऑफ कामर्स भवन में सम्पन्न हुआ।
मुख्य अतिथि अमर पारवानी चेम्बर ऑफ कामर्स राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैट व विशिष्ट अतिथि प्रवीण मिश्रा ,सचिव जिला विधिक सेवा प्रथम श्रेणीं जज जिला न्यायालय व रायपुर फ़ोटो गुड्स डीलर एसोशिएशन एवं जिलों के अध्यक्षयों ,प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रवीण मिश्रा (जज) ने छत्तीसगढ़ फोटोग्राफर महासंघ के संरक्षकों,अध्यक्ष,सचिव कोषाध्यक्ष साथ ही सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई गई।


इस अवसर प्रदेश फोटोग्राफर महासंघ की ओर से अतिथियों को बुके एवं मोमेंटो ससम्मान भेंट किया गया। जिला जांजगीर चांपा ,जशपुर,सरगुजा,बलरामपुर,रायगढ़,सारंगढ़ बिलसपर, रायपुर,महासमुंद,बेमेतरा,कांकेर,कोंडागॉंव,जगदलपुर,बलौद आदि स्थानों से फोटोग्राफर भाइयों की गरिमामय उपस्थिति रही यह संगठन छत्तीसगढ़ के लगभग पूरे जिले पर स्थापित है
जिला जांजगीर चांपा से संजय दुबे श्रीया स्टूडियो को संगठन मंत्री के रूप में, 5 जिले का प्रभारी भी बनाया गया शपथ दिलाई गई,

छत्तीसगढ़ फोटोग्राफर महासंघ का शपथ ग्रहण समारोह 08 अक्टूबर को रायपुर के चेम्बर ऑफ कामर्स भवन में सम्पन्न हुआ,,, - Console Corptech


साथ में चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर परवानी द्वारा हमें आश्वासन दिया गया, हम आपके संगठन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे और फोटोग्राफी व्यापार को उचित दिलवाले पर एक बड़ी प्रयास करेंगे प्रवीण मिश्रा के सामने हम एक मांग रखे थे की जेलों के अंदर जो अपराधी सजा काट रहे हैं उनको अच्छी भविष्य के लिए जेल के अंदर फोटोग्राफी का प्रशिक्षण देंगे

छत्तीसगढ़ फोटोग्राफर महासंघ का शपथ ग्रहण समारोह 08 अक्टूबर को रायपुर के चेम्बर ऑफ कामर्स भवन में सम्पन्न हुआ,,, - Console Corptech


मिश्रा ने इस मांग को स्वीकार किया, और हमें आश्वस्त किया कि यह सेवा फोटोग्राफी जगत में एवं समाज के अंदर बहुत ही अच्छा संदेश जाएगा साथ में उन्होंने यह कहा की फोटोग्राफी समाज का आईना है इसमें अच्छा और बुरा एक फोटो ही पहचान दिला देती है आप फोटोग्राफर सभी तरह से समाज को आईना दिखाने का कार्य करते हैं,,

छत्तीसगढ़ फोटोग्राफर महासंघ का शपथ ग्रहण समारोह 08 अक्टूबर को रायपुर के चेम्बर ऑफ कामर्स भवन में सम्पन्न हुआ,,, - Console Corptech
छत्तीसगढ़ फोटोग्राफर महासंघ का शपथ ग्रहण समारोह 08 अक्टूबर को रायपुर के चेम्बर ऑफ कामर्स भवन में सम्पन्न हुआ,,, - Console Corptech

Related Articles

Back to top button