चाम्पा
स्वर्णकार समाज की बेटियों को निःशुल्क दिखाया गया द केरला स्टोरी फिल्म…
चाम्पा – 25 मई 2023
स्वर्णकार समाज महिला मंडल अध्यक्ष रजनी सिद्धनाथ सोनी के नेतृत्व में समाज की अविवाहित बेटियों को 24 मई बुधवार को दोपहर 3:00 से 6:00 बजे तक द केरला स्टोरी फिल्म निःशुल्क दिखाया गया, जिसमें केन्द्रीय संरक्षक कार्तिकेश्वर स्वर्णकार ने सभी बेटियों के टिकट का खर्च वहन किया, सभी का उत्साह वर्धन औ सहयोग करने के लिए वहां केन्द्रीय सदस्य, चांपा सर्किल अध्यक्ष , युवा अध्यक्ष , महिला पदाधिकारी , समाज के वरिष्ठ जन अपनी पुरी टीम के साथ पहुंचे, कार्यक्रम के बाद रजनी सोनी ने सभी का आभार व्यक्त किया , अंत में श्रद्धा पूर्णेश , विद्यावती राजकुमार , शशीकांति किशोर , रजनी सोनी द्वारा नास्ता , कोल्डड्रिंक और आइस्क्रीम बांटकर कार्यक्रम का समापन किया गया