जांजगीर चाम्पा

जांजगीर चांपा – छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर से मिलकर व्यापारी वर्ग की बतायी समस्या…

जांजगीर चांपा – 02 नवम्बर 2023

छःग चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के जांजगीर ज़िले की अकलतरा, जांजगीर व चाँपा की तीनो इकाइयों की 7 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल आज सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी कलेक्टर जांजगीर चांपा एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी से मिला। आचार सहिता के परिप्रेक्ष्य में ज़िले के व्यवसायी वर्ग को हो रही असुविधा व प्रताड़ना से उन्हें अवगत कराया। GST अधिनियम की आड़ में समस्त वैधानिक कागजात होते हुए भी की जा रही ज़ब्ती व उसे रिलीज़ किए जाने विषयक प्रक्रिया में सुधार का निवेदन किया। फुटकर व्यवसायियों विशेष कर पीढ़ी दर पीढ़ी से संबद्ध सराफ़ा व्यवसायियो द्वारा हाट बाजार का व्यापार भयाक्रान्त हो कर छोड़े जाने विषयक जानकारी दी।
कलेक्टर महोदया ने धैर्य पूर्वक हो रही कठिनाइयों का संज्ञान लिया तथा ज़िले के व्यापार व्यवसाय के सुचारू संचालन हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय व अन्य संबंधितों से निराकरण का आश्वासन दिया। PCCIT के 250000 ₹ नगद के संबंध में उनने अवगत कराया की यह मात्र 50000 ₹ ही है तथा यह उनका पुराना बयान है।ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधि मंडल में अनिल मनवानी, विजय केडिया, मनोज अग्रवाल, राम खूबवानी, सतीश केडिया, मनोज धामेचा व मनोज गोयल सम्मिलित रहे।

जांजगीर चांपा - छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर से मिलकर व्यापारी वर्ग की बतायी समस्या… - Console Corptech

Related Articles

Back to top button