चाम्पा

निराला साहित्य मंडल चांपा द्वारा समाजसेवी, प्रतिष्ठित व्यवसायी प्रबुद्ध साहित्यकार कीर्तिशेष लायन कैलाश चन्द्र अग्रवाल जी को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई…

चाम्पा – 19 मार्च 2023

महान समाजसेवी,साहित्यविद एवं व्यापार जगत के अमिट हस्ताक्षर, इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी एवार्ड से सम्मानित लायन श्री कैलाश चन्द्र अग्रवाल जी के 09.03.2023 को देवलोक गमन होने पर निराला साहित्य मंडल एवं महिला मंडल चांपा के द्वारा डीबी वेंचर्स सभागार चांपा में शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

निराला साहित्य मंडल चांपा द्वारा समाजसेवी, प्रतिष्ठित व्यवसायी प्रबुद्ध साहित्यकार कीर्तिशेष लायन कैलाश चन्द्र अग्रवाल जी को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई... - Console Corptech


श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए मंडल के मुख्य संरक्षक पंडित हरिहर प्रसाद तिवारी जी ने कहा कि-
सुनहु भरत भावी प्रबल विलखि कहेऊ मुनि नाथ।
लाभ-हानि, जीवन-मरन, यश-अपयश विधि नाथ।।
ये सभी बातें अटल सत्य है। मृत्यु को कोई टाल नही सकता है। मृत्यु निश्चित हैं। तिवारी जी ने कहा कि स्मृतिशेष श्री कैलाश चन्द्र अग्रवाल जी से मेरा 50 वर्षो से अधिक समय तक पारिवारिक संबंध रहा है।वे मेरे शिष्य भी थे वे मुझसे रोज अंग्रेजी पढ़ने आते थे।वे हिंदी साहित्य के अत्यंत प्रबुद्ध साहित्यकार थे। नगर के सभी साहित्यिक संस्थाओं को हर संभव सहयोग प्रदान करते थे।अग्रवाल जी का असामयिक निधन अपूर्णनीय क्षति है। इनके जाने से व्यापार जगत एवं साहित्य जगत को क्षति पहुंचा है। वे सामाजिक सेवा कार्यों में भी सदैव अग्रणी व सहयोगी रहते थे। उनके जाने से मैं बेचैनी महसूस कर रहा हूं। भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें परम मोक्ष एवं अपने समीप स्थान प्रदान करें।
मंडल के सचिव रविन्द्र दिवेदी ने कहा कि आदरणीय बाबूजी कैलाश चन्द्र अग्रवाल जी सहजता, सरलता, मृदुलता, कोमलता, विनम्रता, उदारता, और सहनशीलता के साक्षात मूर्ति थे। व्यापारिक और साहित्य जगत के वे जाने-माने हस्ताक्षर थे। वे अनवरत रूप से हमारे निराला साहित्य मंडल के
मार्गदर्शक, अनुप्रेरक थे। उनके जाने से हम अत्यंत दुखी एवं पीड़ित है।
उपाध्यक्ष कुमुदिनी द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में स्मृतिशेष कैलाश चन्द्र अग्रवाल एवं उनके पुरे परिवार से पारिवारिक लगाव को व्यक्त किया और कहा कि आदरणीय अग्रवाल बाबूजी जी मेरे पिता तुल्य थे।वे मुझसे हमेशा बेटी की भांति स्नेह रखते थे। मैं परिवारिक रूप से उनके यहां छोटे-बड़े हर कार्य में उपस्थित रहती हूं,किंतु बाबूजी के निधन से मुझे गहरा दुख पहुंचा है।जिसकी भरपाई इस जीवन में असंभव है।
मंडल के उपाध्यक्ष अखिलेश कोमल पाण्डेय ने कहा कि कीर्तिशेष श्री कैलाश चन्द्र अग्रवाल जी अत्यंत सरल स्वभाव के थे। वे प्रतिष्ठित व्यवसायी के साथ ही प्रबुद्ध साहित्यकार एवं महान समाजसेवी थे। वे मुझे हमेशा मार्गदर्शन व सहयोग प्रदान करते थे।मैं और निराला साहित्य मंडल परिवार उनके असामयिक निधन से स्तब्ध है।


कोषाध्यक्ष पंडित रामगोपाल गौराहा ने कहा कि श्री कैलाश चन्द्र अग्रवाल जी अत्यंत व्यवहार कुशल एवं सहयोगी स्वभाव से परिपूर्ण थे।हमने श्री कैलाश चन्द्र अग्रवाल जी के रूप में एक महान व्यक्तित्व एवं साहित्य जगत के अत्यंत सम्माननीय व्यक्ति को हमेशा के लिए खो दिए हैं जिसकी क्षतिपूर्ति हो पाना अत्यंत कठिन है।


मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष एवं डीबी वेंचर्स के संचालक धीरेंद्र बाजपेयी ने कहा कि श्री कैलाश चन्द्र अग्रवाल जी मेरे पिता के स्वरूप में थे। अत्यंत अनुभवी एवं सफल उद्यमी होने के कारण वे मेरे परम सलाहकार भी थे। उनके निधन से मुझे बहुत ही कष्ट पहुंचा है किंतु ईश्वर के सम्मुख हम सब विवश है। ईश्वर अग्रवाल बाबूजी जी के दिव्य आत्मा को चिर शांति प्रदान करें।


श्रद्धांजलि सभा में निराला साहित्य मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा,डॉ भारती शर्मा, श्रीमती संगीता अग्रवाल, प्रचार प्रमुख किशन सोनी,मीडिया प्रभारी शशिभूषण सोनी, प्रवक्ता एवं पार्षद नागेन्द्र गुप्ता,ने भी भावपूर्ण उद्बोधन व्यक्त किए।
श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम के पश्चात निराला साहित्य मंडल एवं महिला मंडल के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने स्व.कैलाश चन्द्र अग्रवाल जी के निज निवास कैलाश सा मिल जाकर उनके पुत्र राजेश अग्रवाल अध्यक्ष निराला साहित्य मंडल चांपा एवं राज अग्रवाल, शैलेन्द्र अग्रवाल, पीताम्बर अग्रवाल को मुख्य संरक्षक पं हरिहर प्रसाद तिवारी, प्रकाश इण्डस्टीज लिमिटेड के डायरेक्टर श्री ए. के. चतुर्वेदी जी के हाथों रविन्द्र द्विवेदी द्वारा लिखित श्रद्धांजलि पत्रक एवं रामगोपाल गौराहा द्वारा रचित काव्यांजलि भेंट किये।


कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र द्विवेदी एवं श्रद्धांजलि पत्रक का वाचन अखिलेश कोमल पाण्डेय ने किया।
इस अवसर पर श्रीमती गीता मोदी, श्रीमती संगीता पाण्डेय, एडवोकेट श्रीमती रीतू तिवारी, विजय सलूजा, महेंद्र तिवारी,अजय शर्मा, अंजुम अंसारी, सुरेश पाण्डेय,शंकर शर्मा एवं डीबी वेंचर्स के स्टाफगण भारी संख्या में उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में निराला साहित्य मंडल परिवार के सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन धारण कर स्व.कैलाश चंद्र अग्रवाल जी को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर, ईश्वर से दिव्य आत्मा को चिर शांति व मोक्ष प्रदान करने की कामना की गई।
उक्त आशय की जानकारी प्रधान सचिव रविंद्र द्विवेदी ने दी है।

Related Articles

Back to top button