जांजगीर चाम्पा

चाम्पा रेलवे स्टेशन रोड की मरम्मत को लेकर शिवसैनिकों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन,,,

जांजगीर चाम्पा – 10 जूलाई 2022

चाम्पा रेलवे स्टेशन से लोक यांत्रिकी विभाग कार्यालय तक सडक को मरम्मत किये जाने की मांग

शिवसेना जिलाध्यक्ष ओंकार सिंह गहलौत के नेतृत्व में शिवसेना पदाधिकारियों ने कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा को ज्ञापन सौंपकर बताया है कि चाम्पा रेलवे स्टेशन मुख्य सडक से लोक यांत्रिकी विभाग कार्यालय (डिवाइडर) तक लगभग एक किलोमीटर सडक की हालत बहुंत ही ज्यादा खराब है। बरसात का मौसम होने की वजह से बडे बडे गढ्ढे हो गये हैं, जिसमें पानी का जमावडा हो गया है। राहगीर डरे सहमे खराब सडक में आवागमन करने मजबूर हैं। क्योंकि रेलवे स्टेशन से चाम्पा आने का मुख्य सडक यहीं एक मात्र सडक है। जिसमें राहगीरों को हमेशा यह डर सताती रहती है कि कभी कोई हादसा ना हो जाये। इसलिए आम जनता के हितार्थ इस सडक को मरम्मत किये जाना अति आवश्यक है।


जिसको लेकर ओंकार सिंह गहलौत जिलाध्यक्ष, चंदन धीवर जिला महासचिव, दिलीप साहू जिला उपाध्यक्ष, हीरा लाल पात्रे ब्लॉक प्रभारी जैजैपुर, अभिनय सिंह ब्लॉक प्रभारी नवागढ़ ने कलेक्टर से निवेदन किया है कि चाम्पा रेलवे स्टेशन मुख्य सडक से लोक यांत्रिकी विभाग कार्यालय (डिवाइडर) तक लगभग एक किलोमीटर सडक की मरम्मत अतिशीघ्र किया जावे। जिससे आवागमन सुगम हो सके।

Related Articles

Back to top button

Discover more from Ambey News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading