चाम्पा

साइबर पुलिस पर गंभीर आरोप, मारपीट,अवैध वसूली और अवैध जब्ती का मामला, एसपी से हुई शिकायत …

जांजगीर-चांपा।

जिले में साइबर पुलिस की कार्रवाई पर गंभीर सवाल उठे हैं। स्थानीय निवासी श्रीमती रेणु कसेर ने आज पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के पास उपस्थित होकर यह आरोप लगाया है कि 28 फरवरी 2025 को साइबर पुलिस ने उनके पति विजय कसेर को झूठे मामले में फंसाकर मारपीट की और उनके घर से ₹4,30,000 नकद जब्त किए, लेकिन आधिकारिक रिकॉर्ड में केवल ₹1,05,000 की जब्ती दिखाई गई।

रेणु कसेर के अनुसार, लगभग शाम 6 बजे पुलिस उनके घर पहुंची, उनके पति का मोबाइल जब्त किया और अलमारी खोलने के लिए दबाव डाला। जब उन्होंने अलमारी खोली, तो पुलिस ने चार लाख तीस हजार रुपये जब्त कर लिए, लेकिन जब्ती रिपोर्ट में कम राशि दर्ज की। इसके बाद, विजय कसेर को भालेराय मैदान ले जाकर पीटा गया और जबरन अन्य व्यक्ति के नाम लेने के लिए मजबूर किया गया।

रेणु कसेर ने यह भी दावा किया कि प्रधान आरक्षक रोहित कहरा ने इस घटना का वीडियो बनाकर अन्य लोगों से रिश्वत मांगी। उन्होंने कहा कि इस मामले से जुड़े सीसीटीवी फुटेज और अन्य रिकॉर्डिंग मौजूद हैं, जो निष्पक्ष जांच में मदद कर सकते हैं।

परिवार ने पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष जांच की मांग की है, ताकि जब्त की गई पूरी राशि वापस मिले और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई हो। इस घटना से स्थानीय समुदाय में आक्रोश है, और निष्पक्ष जांच की मांग जोर पकड़ रही है।

पीड़ित ने इसकी शिकायत की है।इस मामले की जांच कराई जाएगी।जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है- विवेक शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, जांजगीर-चांपा।

साइबर पुलिस पर गंभीर आरोप, मारपीट,अवैध वसूली और अवैध जब्ती का मामला, एसपी से हुई शिकायत … - Console Corptech
साइबर पुलिस पर गंभीर आरोप, मारपीट,अवैध वसूली और अवैध जब्ती का मामला, एसपी से हुई शिकायत … - Console Corptech

Related Articles

Back to top button

Discover more from Ambey News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading