चाम्पा

विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर चाम्पा बंद का दिखा असर,जिन्होंने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से बंद का समर्थन किया उनका आभार-पुरुषोत्तम शर्मा,,,

चाम्पा – 02 जुलाई 2022

विश्व हिन्दू परिषद के आह्वान पर छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान 02 जुलाई को किया गया था इस पर चाम्पा बंद का व्यापक असर देखा गया जिसमें समाज के सभी वर्ग के लोगो ब्यापारी बन्धुओं ने जो प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से बंद को सफल बनाने में सहयोग किया उनका बहुत बहुत आभार धन्यवाद- पुरुषोत्तम शर्मा

विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर चाम्पा बंद का दिखा असर,जिन्होंने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से बंद का समर्थन किया उनका आभार-पुरुषोत्तम शर्मा,,, - Console Corptech

राजस्थान के उदयपुर में हिंदू कन्हैयालाल की गला काटकर निर्मम हत्या से भारतवर्ष में रह रहे लोग उद्वेलित और आक्रोशित हैं । बीते कुछ दिनों से मजहबी इस्लामिक, कट्टरवादी, जिहादियों के विरोध स्वरुप नगर बंद का आयोजन किया गया। जिसके विरोध में चांपा नगर स्वस्फूर्त आज 02 जुलाई को बंद रहा।इस एक दिवसीय छतीसगढ़ बंद का आह्वान विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल और भारतीय जनता पार्टी के के द्वारा किया गया था। सुबह से ही विश्व हिंदू परिषद,बजरंग सहित भाजपा और उसके अनुसांगिक संगठनों ने नगर में घूम घुमकर लोगों से अपने प्रतिष्ठान को बंद करने की अपील की जिसका असर नगर में व्यापक रुप से देखने को मिला। नगर बंद कराने से पूर्व जन समर्थन के तहत हिन्दुवादी संगठनों ने सामूहिक बाईक रैली निकाली और उसमें अपने समर्थकों को लेते हुए पूरे नगर में व्यापारियों को अपना संस्थान बंद कर समर्थन करे कहते हुए नगर भ्रमण किया।

गौरतलब है कि नपूर शर्मा के बयान का समर्थन करते हुए उदयपुर के रहने वाले दर्जी कन्हैयालाल ने सोशल मीडिया में कुछ पोस्ट किया था । तब से वह कट्टरपंथियों के नज़र में चढ़ गया और उसे लगातार धमकी दी जा रही थी । उन्होंने पुलिस में सुरक्षा हेतु गुहार भी लगाई थी जिसे नजर अंदाज करते रहे अंततः दुकान खोलने पर विगत दिनों कन्हैयालाल की गला काटकर हत्या कर दी गई।इसी घटनाक्रम का विरोध करते हुए और कन्हैयालाल के हत्यारों को फांसी की सज़ा की मांग करते हुए आज़ अपना-अपना प्रतिष्ठान एवं विद्यालय बंद कर हिन्दू होने का परिचय दिया ।

इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा व्यापारिक प्रकोष्ठ के सह संयोजक कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजन गुप्ता, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाअध्यक्ष मुकेश जायसवाल, नगर अध्यक्ष गिरीश मोदी, करण सिंह भाटिया , बजरंग दल के कुंदन सोनी, भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष गणेश श्रीवास, महामंत्री अधिवक्ता महावीर प्रसाद सोनी , आरएसएस के संतोष कुमार सोनी जी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के देवेश विश्वकर्मा , जागेश्वर केसरवानी ,सामाजिक कार्यकर्ता पवन कुमार यादव सहित कुछ छोटे-बड़े व्यापारी बंधु-बांधओं ने हत्याकांड के विरोध में छत्तीसगढ़ बंद को सफल बनाने की अपील करते हुए देखे गए

Related Articles

Back to top button

Discover more from Ambey News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading