जांजगीर चाम्पा

विधानसभा अध्यक्ष और समाजसेवी डॉ के.पी.राठौर ने पैरादान करने वाले महिला समूहों और किसानों को किया सम्मानित,,

जांजगीर चांपा,21 जनवरी,2023


गौठानों के संचालन और पशुओं के लिए चारे की सुविधा के लिए नगर पंचायत सारागांव और उसके आसपास के गांवों के महिला स्वसहायता समूहों और किसानों द्वारा पैरादान करने बढ़चढकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित किया जा रहा है। क्षेत्र के महिला स्वसहायता समूहों और
36 किसानों द्वारा 100 ट्रैक्टर पैरा दान किया गया है। पैरादान करने वाले इन स्वसहायता समूहों, किसानों को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने सम्मानित किया। उन्होंने गौठानों के लिए पैरादान करने वाले समूह की महिलाओं को सम्मानित किया।
महिला स्व सहायता समूह राज्य सरकार,जिला प्रशासन और नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आह्वान पर गौठान में पैरा दान करने के लिए महिला स्व सहायता समूह अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं।
विधानसभा अध्यक्ष के करकमलों से जिन महिलाओं को सम्मानित किया गया उनमें आदिशक्ति महिला स्व सहायता समूह की संगीता राठौर, राधा कृष्ण महिला की कमलेश्वरी श्रीवास, सरस्वती महिला स्व सहायता समूह की सुमित्रा सूर्यवंशी, एकता क्षेत्रीय महिला संघ की देवकी सूर्यवंशी, जानकी देवी महिला स्व सहायता समूह की तुलसी महंत,यशोदा महिला स्व सहायता समूह की शांति सूर्यवंशी, किसान मछुआरा समिति के सीताराम तांबे शामिल हैं ।

विधानसभा अध्यक्ष और समाजसेवी डॉ के.पी.राठौर ने पैरादान करने वाले महिला समूहों और किसानों को किया सम्मानित,, - Console Corptech


इसी प्रकार पैरा दान करने वाले कृषकों सारागांव /नगर के नवीन बाजार चौक पर 18 जनवरी को नवधा रामायण समापन समारोह के मंच पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने नगर पंचायत द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नगर के उरैहा खार गौठान में पैरा दान करने वाले कृषकों को पुष्पमाला वस्त्र से सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले कृषकों में दिलेश्वर राठौर विजय गुरुजी, प्रमोद, अमरनाथ राठौर, धनेश्वर यादव, दीनबंधु राठौर गोविंद नारायण राठौर, रामविलास राठौर राम कुमार राठौर, राम किसन सूर्यवंशी, नारायण यादव, महावीर राठौर, मंगला राठौर, नंदू गौटिया, परसराम केसरवानी, द्वारका अग्रवाल, सतीश गोटिया, रविशंकर पांडेय, छेदीलाल सूर्यवंशी, छेदी मरार ,विष्णु कर्ष,रघु राठौर,लक्ष्मी, राजू, विनोद, दीनानाथ राजू, गोपी, भूपदेव राठौर, को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने वस्त्र फूल माला से सम्मानित किया।

विधानसभा अध्यक्ष और समाजसेवी डॉ के.पी.राठौर ने पैरादान करने वाले महिला समूहों और किसानों को किया सम्मानित,, - Console Corptech


कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ के पी राठौर ने की। अतिथि के रूप में डॉ महंत के जिला प्रतिनिधि ठाकुर गुलजार सिंह, जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के पदाधिकारी एवं कांट्रेक्टर सुनील राठौर, राजेंद्र शुक्ला, भगवानदास गढ़ेवाल, रामविलास राठौर, किशन सोनी,राजेश अग्रवाल, धीरेंद्र बाजपेई, रूप नारायण साहू दिनेश राठौर, नारायण सूर्यवंशी, विजय सूर्यवंशी, सहित अंचल के पंच सरपंच और गणमान्य नागरिक उपस्थिति थे। कार्यक्रम का संचालन पार्षद सहस राम कर्ष ने और आभार प्रदर्शन मुख्य नगरपालिका अधिकारी सत्यनारायण देवांगन ने किया।

विदित हो कि राज्य व जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर पंचायत द्वारा धान की कटाई के बाद खेत में रखे पैरा को सुरक्षित रख गौठान में दान करने की अपील की गई थी। नगर पंचायत द्वारा नगर में अनवरत मुनादी कराया गया। जिसके परिणाम स्वरूप नगर के 36 कृषकों ने सौ ट्रैक्टर से भी अधिक पैरा का गोठान मे दान किया।

Related Articles

Back to top button