चाम्पा के स्वच्छता दीदियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए किया गया विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,नगर पालिका अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधियों ने कराया अपना स्वास्थ्य परीक्षण,,,
जांजगीर चाम्पा – 15 अक्टूबर 2022
छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना जिसमें हर वर्ग के लोग को बेहतर से बेहतर निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो इसी उद्देश्य से जिले में 6 मोबाइल मेडिकल यूनिट संचालित हो रहे हैं जिसमें 41 पैथोलॉजी लैब टेस्ट सहित ईसीजी की सुविधा व 170 प्रकार की दवाइयों समेत प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ की टीम जिसमें एमबीबीएस डॉक्टर, फार्मासिस्ट ,लैब टेक्नीशियन ,एएनएम (स्टाफ नर्स) ,वाहन चालक अपनी सेवाएं देते हैं, मोबाइल मेडिकल यूनिट के बेहतर संचालन एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने के लिए विभाग के आला अधिकारी समेत जनप्रतिनिधि भी औचक निरीक्षण करते हैं साथ ही साथ स्वयं का स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाते । इसी कड़ी में आज जिले के चांपा नगर पालिका परिषद कैंपस में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें चाम्पा नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत, उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन, तमिन्द्र देवांगन पार्षद, पुसाउ सिंह सिदार पार्षद ,अनिल रात्रे पार्षद व अन्य पार्षदगण समेत नगर पालिका के कर्मचारी एवं स्वच्छता दीदियों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के स्लोगन “फ्री में इलाज के सपना होगे साकार अब डॉक्टर मन आगे हमर द्वार ” यह स्लोगन यहां चरितार्थ होता नजर आ रहा है। क्योंकि स्वच्छता कर्मी दीदी नगर को स्वच्छ बनाने में दिन-रात जुटे होते हैं लेकिन इस बीच अपने सेहत का ख्याल के लिए वे समय नहीं निकाल पाते उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए चांपा नगर पालिका अध्यक्ष एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारी व स्वच्छता दीदियों के लिए इस विशेष स्वास्थ्य शिविर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया साथ ही साथ उनका रक्त परीक्षण कर दवाई भी वितरण किया गया। इस विशेष स्वास्थ शिविर में स्वयं नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रहलाद पाण्डे ने भी अपना परीक्षण कराते हुए नगर वासियों से अपील की है कि वे जरूरत पड़ने पर इस योजना का लाभ उठाएं। वही आज के इस विशेष स्वास्थ्य शिविर कैंप में 134 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। इस विशेष स्वास्थ्य शिविर कैम्प में नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत, उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन तमिन्द्र देवांगन पार्षद, पुसाउ सिंह सिदार पार्षद ,अनिल रात्रे पार्षद व अन्य पार्षदगण समेत नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी एवं स्वच्छता दीदी मौजूद रहीं ,जिसमें डॉक्टर चंद्रेश श्रीवास , एरिया प्रोजेक्ट मैनेजर अमित गौरहा , फार्मासिस्ट विनय चौधरी , लैब टेक्नीशियन प्रदीप साहू, ए एन एम ममता साहू व चालक लक्ष्मी यादव ने अपनी सेवाएं दी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दूरदर्शी सोच जिसमें हर वर्ग को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो जिसके मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना जैसे संजीवनी रूपी योजना की सौगात दी है इस योजना के अंतर्गत सभी को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जा रही है मोबाइल मेडिकल यूनिट में प्रशिक्षित डॉक्टर समेत प्रशिक्षित मेडिकल की टीम निर्धारित शिविर स्थल पर सुबह 8 बजे दोपहर 3 बजे तक अपनी सेवाएं देते है । स्वास्थ्य सुविधा में कोई कमी ना हो जिसके लिए मैं स्वयं मोबाइल मेडिकल यूनिट का बीच-बीच में निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को भी दिशानिर्देश देते रहता हूं । ताकि हर वर्ग को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके साथ ही मैं अपने नगर वासियों से अपील करता हूं कि जब भी उन्हें इलाज की जरूरत हो वह इस योजना का लाभ जरूर उठाएं यह योजना पूर्णता निशुल्क है।
जय थवाईत
अध्यक्ष नगर पालिका चाम्पा
जिनके ऊपर स्वच्छता की जिम्मेदारी उनके स्वास्थ्य की जिम्मेदारी हमारी भी
नगर को साफ और स्वच्छ रखने के लिए स्वच्छता दीदियों द्वारा खुद का परवाह किए बगैर वे नगर को स्वच्छ व साफ रखने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं और अपना स्वास्थ्य का ध्यान नहीं दे पाते इसलिए उनके स्वास्थ्य परीक्षण के लिए इस विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था और यह आयोजन प्रत्येक माह उनके स्वास्थ्य परीक्षण के लिए लगाया जाएगा। साथ ही मैं सभी नगर वासियों से अपील करता हूं कि वे सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना का जरूरत पड़ने पर जरूर लाभ उठाएं। लोगों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो जिसके लिए हमारे द्वारा सतत निरीक्षण भी किया जाता है।मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट में उपचार पूर्णता निशुल्क है ।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी चांपा