थाना चांपा में होली के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित…शांतिपूर्ण होली मनाने की गई अपील…

चांपा -10 मार्च 2025
आगामी होली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए शांति समिति की बैठक चांपा थाना में रखी गई जहां त्यौहार को नगर में शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गई। और शहरवासियों से निम्न अपील की गई –
होली पर पुलिस की आम जनता व शहरवासियों से अपील की है कि होली के पावन पर्व को शांति, सौहार्द और सुरक्षित तरीके से मनाएं। किसी भी प्रकार के हुड़दंग, उपद्रव या गैरकानूनी गतिविधियों से बचें। शांति और सौहार्द बनाए रखें सभी नागरिकों से अनुरोध है कि होली का त्योहार मिलजुलकर प्रेम और भाईचारे के साथ मनाएं। नशे से बचें, शराब या किसी अन्य नशे का सेवन कर गाड़ी न चलाएं, सड़क पर नशे में हुड़दंग न करें। वाहन सावधानी से चलाएं बाइक, कार या अन्य वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें, अनावश्यक तेज गति और स्टंटबाजी से बचें महिलाओं का सम्मान करें, होली के दौरान किसी भी महिला, बच्ची या बुजुर्ग के साथ जबरदस्ती रंग लगाने या अभद्र व्यवहार करने से बचें। केवल सुरक्षित और प्राकृतिक रंगों का उपयोग करें। कैमिकल नहीं। किसी को मजबूर न करें दृ यदि कोई रंग नहीं खेलना चाहता, तो उसे जबरदस्ती रंग लगाने का प्रयास न करें। संदिग्ध गतिविधियों की सूचना दें कहीं कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस हेल्पलाइन नंबर 1008112 पर सूचना दें। सोशल मीडिया पर सतर्क रहें, अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही किसी भड़काऊ पोस्ट को शेयर करने की अपील की गई है, अन्यथा पुलिस कार्यवाही करेगी। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रदीप नामदेव, नगरपालिका उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह खटकर, पूर्व नपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, पूर्व नपाध्यक्ष जय थवाईत, पुरुषोत्तम शर्मा निर्वाचित पार्षदगण, आसपास के पंचायतों के सरपंच, एस डी एम सुमित बघेल, नायब तहसीलदार साहू जी, प्रशांत गुप्ता जी, थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता एवं नगर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।