जांजगीर चाम्पा

चाम्पा-भोजपुर हत्याकांड में 02 महिला आरोपी सहित 07आरोपियों को चाम्पा पुलिस ने पहुचाया जेल, पढ़े पूरी खबर,,,

जांजगीर चाम्पा – 16 जुलाई 2022

एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 13 जुलाई 22 को डब्बू उर्फ आमिर खान ईसाई उम्र 32 वर्ष द्वारा मोची मोहल्ले में जाकर वहां के लोगों से वाद-विवाद, मारपीट किया था जिससे आक्रोशित होकर आरोपियों द्वारा तलवार, ईंट,पत्थर डंडा से मारपीट किये एवं सिर में पत्थर से वार कर मृतक की हत्या कर दिये थे जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना चांपा में धारा 302, 147, 148, 149,341, 427 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


आरोपी 1- सूरज यादव उम्र 18 वर्ष,

आरोपी 2- कमलेश रात्रे उम्र 20 वर्ष

आरोपी 3- सियाराम रात्रे उम्र 26 वर्ष,

आरोपी 4- अशोक रात्रे उम्र 27 वर्ष,

आरोपी 5- सुधांशु मिरी उम्र 18 वर्ष

आरोपियों को दिनांक 14 जुलाई 22 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा चुका है।घटना में सम्मिलित 02 अपचारी बालकों को बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया है
मामले में फरार आरोपी अंजली मिरी उम्र 26 वर्ष तथा निधि मिरी उम्र 20 वर्ष निवासी बैगिनबधान मोची मोहल्ला भोजपुर को दिनाँक 15 जुलाई 22 को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया

आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक मनीष परिहार, उनि नागेश तिवारी, भुवनेश्वर तिवारी, सउनि दिलीप सिंह, रामप्रसाद बघेल एवं थाना चांपा स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

चाम्पा-भोजपुर हत्याकांड में 02 महिला आरोपी सहित 07आरोपियों को चाम्पा पुलिस ने पहुचाया जेल, पढ़े पूरी खबर,,, - Console Corptech

Related Articles

Back to top button