सिवनी गांव में हनुमान जन्मोत्सव पर होगा विशाल भंडारा का आयोजन, हवन-पूजन के लिए की गई विशेष तैयारियां…

जांजगीर चांपा – 04 अप्रैल 2023

चांपा के समीपस्थ ग्राम सिवनी में हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर गांव के बजरंग चौक स्थित हनुमान मंदिर समिति के संरक्षक, सदस्यों के साथ ग्रामीणों की बैठक मंदिर परिसर में हुई। इस बार हनुमान जन्मोत्सव पर होने वाले भंडारे के आयोजन की तैयारियां भी पूरी कर ली गई है, आपको बता दें कि मंदिर निर्माण के बाद पहली बार यहां भव्य विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है, 6 अप्रैल दिन गुरुवार को दोपहर 12 बजे से भंडारे में सिवनी सहित आसपास के लोग पहुंचकर प्रसाद ग्रहण कर सकते हैं।सभी के सहयोग से भंडारे का आयोजन होगा। बीते कुछ महीनों से हनुमान मंदिर में बाद प्रसाद वितरण किया जा रहा था। इस बार विशाल भंडारे का आयोजन होगा।
