चाम्पा-आरोग्य भारती द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे स्वास्थ्य प्रबोधन कार्यक्रम संपन्न,,
चाम्पा – 05 जनवरी 2023
गत 04 जनवरी को सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे आरोग्य भारती द्वारा स्वास्थ्य प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस अवसर पर आरोग्य भारती के अखिल भारतीय विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रमुख भोलानाथ जी प्रमुख वक्ता के रूप में उपस्थित थे । उन्होंने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए सूर्य नमस्कार,योग प्राणायाम, ऋतु के अनुरूप भोजन ,आहार रोग प्रतिरोध क्षमता बढ़ाने आदि विषयों पर वृस्तित जानकारी दी ।
आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए भोलानाथ जी ने बताया कि 08 जनवरी को दुर्ग मे पर्यावरण पर कार्यशाला फरवरी माह मे मप्र के बैतूल मे आरोग्य भारती का कार्यशाला 07 मई को उज्जैन मे कार्यशाला 06 अगस्त को जबलपुर मे कुपोषण पर कार्यशाला आयोजित किया जाएगा इसके अलावा 15, 16 अप्रैल को भोपाल मे अखिल भारतीय स्तर पर चिंतन बैठक की जाएगी।
स्वास्थ्य प्रबोधन कार्यक्रम के दौरान छग प्रांत आरोग्य भारती के संरक्षक डा.जे एल श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल छग योग प्रमुख अशोक यादव आरोग्य भारती के जिला संयोजक डा.जी पी दुबे मंचस्थ थे । कार्यक्रम का संचालन जिला योग प्रमुख मोहन यादव ने किया। इस अवसर पर डा.लक्ष्मी प्रियंम स्वर्णकार अनंत थवाईत एवं विद्यालय के आचार्य गण उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि आरोग्य भारती द्वारा स्वस्थ व्यक्ति- स्वस्थ परिवार, स्वस्थ ग्राम-स्वस्थ राष्ट्र का आव्हान करते हुए विद्यालयों एवं सामाजिक स्तर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किया जाता है । इसी कड़ी में सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपा मे स्वास्थ्य प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित था।