शस्त्र पूजा के साथ संपन्न हुआ दशहरा महोत्सव
जागरण में झूमते रहे श्रद्धालु,
कलेक्टर और एसपी ने किया शस्त्र पूजा,
कम समय में निर्विघ्न संपन्न होने पर नगर में हो रही प्रशंसा,देखे वीडियो,,,
चाम्पा – 07 अक्टूबर 202
चाम्पा दशहरा उत्सव धूमधाम से भालेराय मैदान चांपा में 05 अक्टूबर को रात्रि 09 बजे भालेराय मैदान में जिलाधिकारी के हाथों से रावण के पुतलों का दहन किया गया.इस मौके पर जमकर आतिशबाजी की गई.दशहरा उत्सव कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम शाम 07 बजे छग के सुप्रसिद्ध जसगीत गायक देवेश शर्मा के जागरण कार्यक्रम से प्रारंभ हुआ.
जिसमें जांजगीर-चांपा जिले के कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा व पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के मुख्यातिथ्य और नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत समाजसेवी धीरेंद्र बाजपेयी व नगर के गणमान्य नागरिकों के गरिमामय उपस्थिति के बीच असत्य पर सत्य के विजय के प्रतीक 38 फिट रावण के पुतला का दहन जमकर आतिशबाजी के साथ नगरवासियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ.
चांपा दशहरा महोत्सव आयोजनकर्ताओं ने मात्र दो दिन से कम समय की तैयारी के संकल्प के साथ नगरवासियों से किये गए आह्वान पर दशहरा उत्सव में बड़ी संख्या बढ़-चढ़कर भाग और समाज के आपसी भाईचारे और एकता का संदेश दिया. कार्यक्रम का संचालन पुरुषोत्तम शर्मा,रवि सराफ व महावीर सोनी ने किया.इस मौके पर स्थानीय प्रशासन के अधिकारी एसडीएम आराध्या राहुल कुमार,तहसीलदार चंद्रशिला जायसवाल व थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.
जागरण में झूमते रहे श्रद्धालु
छग के सुप्रसिद्ध जसगीत गायक देवेश शर्मा के देवी जागरण में रावण दहन होने तक देवी के भक्ति गीत के धुन पर श्रद्धालु झूमते रहे व कार्यक्रम प्रस्तुति पर कलाकारों का हौसला बढ़ाते रहे. इस कार्यक्रम में भजन गायक व गायिकाओं ने विभिन्न तरह के जीवंत झांकी व गीतों आमापान के पत्तरी, माई के ज्वारे हरे हरे जैसे भक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया और देर रात तक समां बांधे रखा.
कलेक्टर और एसपी ने किया शस्त्र पूजा
विजयादशमी के शुभ अवसर पर परम्परानुगत तरीके से वैदिक मंत्रोच्चार,स्वस्तिवाचन व विधिविधान के बीच कलेक्टर और एसपी कें हाथो शस्त्र पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ.विजयादशमी के अवसर पर नगर में शस्त्रों की पूजन की परंपरा रही है.इसी तारतम्य में चांपा दशहरा महोत्सव आयोजन समिति ने शस्त्र पूजन किया. इस दौरान स्थानीय प्रशासन के अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.
कम समय में निर्विघ्न संपन्न होने पर नगर में हो रही प्रशंसा
दशहरा महोत्सव नही मनाए जाने के निर्णय की जानकारी नागरिकों से मिलने पर नगर नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत,समाजसेवी धीरेंद्र बाजपेयी व पुरुषोत्तम शर्मा को हुई तो उन्होंने आनन फानन में दशहरा महोत्सव की परिपाटी को ना तोड़े जाने के संकल्प।लिया और नगर के इस महोत्सव को नगर में नियमित बनाये रखने के लिए अपने कंधों पर यह जिम्मेदारी ली.और दो दिन से भी कम समयावधि में नगर दशहरा उत्सव मनाये जाने का निर्णय लिया.उन्होंने नगर के युवा समाजसेवियों व सक्रिय कार्यकर्ताओं का सहयोग लेकर कार्यक्रम को निर्विघ्न संपन्न कर दिखाया जिसकी नगर में जमकर प्रशंसा हो रही है.