प्रयास सेवा संस्थान के गौ सेवकों ने NDRF के तर्ज पर रेस्कयू कर बचाई गौ माता की जान, देखे लाइव वीडियो…
चाम्पा – 29 जुलाई 2023
28 जुलाई सुबह 10 बजे प्रयाससेवासंस्थानचाम्पा के पास फोन आया भालेराय मैदान के मंच के साथ लगा भवन साथ मे सटा मकान 2 फिट जगह एक गौमाता दो दिनों से फसा हुआ था उसका रेस्कयू करना है, गौमाता दो दिनों से 2 फिट सकरी गली में नीचे बेसुध अवस्था मे पड़ा हुवा है,
तब पता चला है 2 फिट से भी कम जगह में दो बिल्डिंग बीच दो दिनों से घयाल अवस्था बुरी तरह फसा हवा है
भारी बारिश में भी गौसेवक NDRF के तर्ज में रेस्क्यू ऑपरेशन के शुरु किया गया, जगह बेहद सकरा होने के कारण सभी महत्वपूर्ण विकल्प फेल हो जा रहा था तीन घण्टे समय बित गया था व्यवसाथपन में फिर भी सफलता दूर दिख रहा था ,
फिर प्रयास सेवा संस्थान द्वारा नगर पालिका चांपा के सीएमओ प्रहलाद पांडे से संपर्क साधा गया फोन के माध्यम चर्चा में एक ही विकल्प बचा था भालेराय के मंच वाली बिल्डिंग में कमरे से गौमाता सटी दीवाल तोड़ना सिर्फ एक विकल्प बचा था,
प्रयास सेवा संस्थान के निवेदन पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रहलाद पांडे अपने इंजीनियर व दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे गौ माता की दशा व गंभीरता की देखते हुए सीएमओ प्रहलाद पांडेय जी तत्काल अपने अधीनस्थ कर्मचारियों तुरंत दीवाल को तोड़ने का आदेश दिया जिसमें नगरपालिका के सभी कर्मचारी गण व सभी कर्मठ गौ सेवकों द्वारा दीवाल को तोड़ कर गौ माता सफल रेस्क्यू किया गया साथ ही घटनास्थल में रेस्क्यू के उपरांत गौ माता का तुरंत इलाज किया गया और गौ माता को प्रयास सेवा संस्थान द्वारा संचालित गौ सेवा सदन पहुंचाया गया,
गौ माता रेस्क्यू ऑपरेशन में विशेष सहयोग नगर पालिका चाम्पा सीएमओ प्रहलाद पांडेय, अध्यक्ष जय थवाईत, उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन, पार्षद डुग्गु प्रधान ,पुरुषोत्तम देवांगन ,नगर पालिका चाम्पा के समस्त कर्मठ कर्मचारिगण, साथ मे प्रयास सेवा संस्थान चाम्पा के सभी कर्मठ सदस्यों व गौसवको के अथक प्रयास से पूरा रेस्क्यू ऑपरेशन पूर्ण सफल रहा,