जांजगीर चाम्पा

मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण से सम्मानित हुए शिक्षक उदय देवांगन,

जांजगीर चांपा – 08 दिसंबर 2022

बलौदा ब्लाक के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बालपुर में पदस्थ शिक्षक उदय देवांगन को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने व अपने शिक्षकीय दायित्वों के बेहतर निर्वहन के फलस्वरूप शिक्षकों को राज्य स्तर पर प्रदान किये जाने वाले द्वितीय स्तर का श्रेष्ठ शासकीय सम्मान मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण ‘ज्ञानदीप’ से सम्मानित किया गया।

जिला शिक्षा विभाग जांजगीर द्वारा आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय क्रमांक 1 में आयोजित शिक्षक अलंकरण समारोह में यह सम्मान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनित चंद्रा व जिला शिक्षाधिकारी एस आर सोम के हाथों प्रदान किया गया। सिवनी चांपा निवासी शिक्षक उदय देवांगन को उनके द्वारा नियमित व नवीन शिक्षण पद्धति द्वारा अध्यापन कराने, शिक्षण के लिए शाला के वातावरण को छात्र अनुकूल निर्माण में अहम भूमिका निभाने, कबाड़ से जुगाड़ द्वारा शिक्षण अधिगम को बेहतर बनाने,छात्र छात्राओं को अध्ययन में आत्मनिर्भरता के लिए प्रेरित करने , समूह में सीखने के लिए बच्चों को प्रेरित करने, शाला और समाज के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर शैक्षिक विकास में उनका आवश्यक सहयोग प्राप्त करने, शाला के संरचनात्मक विकास हेतु सामाजिक व राजनैतिक सहयोग हेतु सफलतम प्रयास करने, विविध नवाचारी गतिविधियों का संचालन रहने, बच्चों के बौद्धिक व मानसिक विकास के साथ साथ उनके आंतरिक प्रतिभा को उभारने के लिए विविध गतिविधियों का संचालन करने, शाला के विभिन्न शैक्षिक- सहशैक्षिक गतिविधियों का संचालन करते हुए बच्चों को अपने ज्ञान,कला और क्षमता को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करते रहने तथा शिक्षकीय क्षमता विकास में विभिन्न प्रशिक्षणों में सक्रिय सहभागिता निभाने के फलस्वरूप यह सम्मान प्रदान किया गया।

शिक्षा के क्षेत्र में प्राप्त इस सम्मान पर जनपद बलौदा के शिक्षा समिति के अध्यक्ष जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता राघवेन्द्र नामदेव कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जांजगीर चाम्पा जिला समन्वयक वी.एस. परिहार, तृतीय वर्ग कर्मचारी संगठन के जिला अध्यक्ष रामकिशोर शुक्ला , संकुल प्राचार्य पी. के . आदित्य संकुल समन्वयक अशोक तिवारी शाला प्रमुख केशव अंचल, पूर्व माध्यमिक शाला सिवनी के प्रधान पाठक राजू देवांगन, कन्या प्राथमिक के शिक्षिका श्रीमती संध्या देवांगन, श्रीमती ज्योति गोस्वामी, धनराज मरकाम, शिवनंदन साहू,घनश्याम शुक्ल यशवंत देवांगन, नरेश देवांगन संजय देवांगन, उमेश गोस्वामी, श्रीमती प्रीति तिवारी श्रीमती रिमझिम कांत ने हर्ष व्यक्त करते हुए उदय देवांगन को बधाई प्रेषित किये है। उदय देवांगन ने इस सम्मान के लिए जिला और विकास खण्ड के शिक्षा विभाग व चयन समिति के प्रति आभार व्यक्त किये है।

Related Articles

Back to top button