चांपा मे उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का विशाल रोड शो…
चांपा, 03 फरवरी 2025
चांपा नगरपालिका चुनाव के प्रचार में भारतीय जनता पार्टी ने आज नगर में एक भव्य रोड शो और जनसंपर्क रैली का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने भाग लिया।
रैली का शुभारंभ बरपाली चौक स्थित बरपाली स्कूल से हुआ, जहां भाजपा के नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रदीप नामदेव सहित सभी वार्डों के पार्षद प्रत्याशी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
नगर भ्रमण के मुख्य मार्ग
रोड शो बरपाली चौक से शुरू होकर मंझली तालाब, लायंस चौक, कोरवा पारा, शहीद स्मारक चौक, गौशाला रोड, सुभाष चौक, डोंगाघाट चौक, राधा कृष्ण मंदिर चौक, समलेश्वरी मंदिर चौक, कदम चौक, चौपाटी मार्ग होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर तक पहुंचा।
जनसमर्थन और जोश
इस रैली में भाजपा समर्थकों और स्थानीय नागरिकों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। गृहमंत्री विजय शर्मा ने अपने संबोधन में भाजपा सरकार की उपलब्धियों और नगर के विकास को लेकर पार्टी की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने नागरिकों से भाजपा प्रत्याशियों को समर्थन देने की अपील की।
चुनावी माहौल गरमाया
इस विशाल रोड शो के चलते चांपा नगर में चुनावी माहौल और गर्मा गया है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसे एक सफल जनसंपर्क अभियान बताया, जिससे पार्टी को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
नगरपालिका चुनाव को लेकर सभी दलों की गतिविधियां तेज़ हो गई हैं, और आगामी दिनों में अन्य प्रत्याशियों की चुनावी रणनीतियां भी देखने को मिलेंगी।