चाम्पा

चाम्पा-माँ वैष्णोंदेवी की धूमधाम से निकाली गई मनोकामना पालकी यात्रा,
मेरठ का 10 फिट हनुमानजी -चांदी का छत्र रहा मुख्य आकर्षण,,,

चाम्पा – 20 अक्टूबर 2022


माँ वैष्णोदेवी पिंड के तीन स्वरूप माँ लक्ष्मी, माँ सरस्वती व माँ काली ने लोगों का मोहा मन

जय माँ वैष्णोंदेवी यात्रा सेवा समिति की ओर से चांपा में माँ वैष्णोदेवीजी की मनोकामना पालकी यात्रा 19 अक्टूबर बुधवार को धूमधाम से निकाली गई.बता दें कि माँ वैष्णोदेवी दरबार जाने हेतु टिकट से वंचित मातारानी के भक्तो व नगरवासियों की मनोकामना पूर्ति हेतु यह पालकी यात्रा निकाली जाती है.

चाम्पा-माँ वैष्णोंदेवी की धूमधाम से निकाली गई मनोकामना पालकी यात्रा,<br>मेरठ का 10 फिट हनुमानजी -चांदी का छत्र रहा मुख्य आकर्षण,,, - Console Corptech

पालकी यात्रा से पहले कार्यक्रम में मुख्य आतिथी के रूप आमंत्रित सांसद गुहाराम अजगले, जय थवाईत अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, राजेश अग्रवाल पूर्वंनपाध्यक्ष एवं समाजसेवी धीरेंद्र बाजपेयी,पुरूषोत्तम शर्मा पूर्वंनपाउपाध्यक्ष सहित नगरवासियों व यात्रा में शामिल हो रहे श्रद्धालुओं की अगुआई में वैष्णोदेवीजी की प्रतिमा व छत्र की पूजा अर्चना से हुई.उसके बाद वैष्णोदेवीजी की पालकी यात्रा शुरु हुई.यात्रा में माँ वैष्णोदेवी की मनोकामना पालकी को भक्त लेकर चल रहे थे.

नगरवासियों में पालकी को अपने कंधे में उठाकर चलने की होड़ लगी हुई थी.चलो बुलावा है माता ने बुलाया जैसे भजनों में भक्त जमकर झूमे जो यात्रा में माँ वैष्णो देवी के प्रति अपनी श्रध्दा दर्शा रहे थे.पालकी यात्रा में श्रृद्धालु धुमाल,डीजे के भक्तिगीतों पर झूमते नजर आए. नगर में जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया गया.जय माता दी के जयकारों से नगर का वातावरण भक्तिमय हो गया.मनोकामना पालकी यात्रा कार्यक्रम डिडवानिया कॉम्प्लेक्स स्थित कार्यालय से प्रारम्भ होकर सुभाष चौक,डोंगाघाट मंदिर चौक,राधाकृष्ण मंदिर सदर बाजार,कदम चौक थाना चौक होते हुए कार्यालय में समाप्त हुई.यात्रा का अग्रवाल समाज,सिंधु समाज,मंजू एजेंसी, रजनीश सलुजा-गुलशन सोनी साथियों एवं अमित(सोनू) खुल्लर सहित अन्य लोगों ने कई स्थानों पर स्वागत किया.पालकीयात्रा के समापन पर भण्डारे का आयोजन किया गया.इस दौरान समिति के मनोज वीरानी, राम ख़ूबवानी, भृगुनंदन शर्मा, नवीन थवाणी, पप्पन चेतानी, अनिल वीरानी, अमित नेवर, कृष्णा देवांगन, कौशल अग्रवाल, भुवनेश्वर राठौर, राजेश थवाणी, मनोज अग्रवाल, पवन यादव, दिलीप मीरचंदानी, प्रदीप थवाईत, संजू विश्वास, दिनेश थवाईत, दीपक चंदानी सहित बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे.

मेरठ का 10 फिट हनुमानजी -चांदी का छत्र रहा मुख्य आकर्षण

पालकी यात्रा दौरान धुमाल व डीजे माता की भक्तिमय संगीत धूम मचा रहा था तो बग्घी पर सवार माँ वैष्णोदेवी पिंड के तीन आकर्षक स्वरूप माँ लक्ष्मी, माँ सरस्वती व माँ काली ने लोगों का मन मोह लिया, मेरठ से पधारे 10 फिट का हनुमानजी व बंदरों का झुण्ड झांकी सभी के बीच कौतूहल का विषय रहा.उनके साथ सेल्फी और फ़ोटो खिंचाने की होड़ मची रही.कर्मा नृत्य जबलपुर से आये नंदिबैल हाथी घोड़ा पालकी यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे. माँ वैष्णोदेवी की पिंडी पूजन में केवल एकमात्र छत्र कही चढ़ाये जाने का विधान है जो भव्य रुप से सजे थे.जो आकर्षण का केन्द्र बने रहे.

Related Articles

Back to top button