चाम्पा के समीप लछनपुर में गौमाता के ऊपर जानलेवा हमला,गौसेवकों ने जाकर बचाई जान, पढ़े पूरी खबर …
जांजगीर चाम्पा – 25 अगस्त 2022
बीती रात 11बजे लछनपुर हसदेव स्कूल के पास एक गौमाता जो खेत मे भोजन की तलाश में खेत मे चली गयी थी जी एक परिवार द्वारा उसके बांध कर बेहद बेरहमी से पिटाई किया गया है चारो पैर में गम्भीर चोट फेक्चर,सर अनेको डंडों के वार से पूरा एक सिंग ही टूट गया ,नाक के भारी मात्रा खून का रिसाव हो रहा है,साथ अंदरूनी चोट के भी निशाना देखा जा सकता है,
एक बेजुबान गौमाता के प्रति ये अमानवीय क्रूरता व्यवहार समझ से परे है,
इसकी सूचना घुठिया सरपंच आर के यादव व उनकी टीम द्वारा फोन के माध्यम से प्रयास गौसेवा संस्थान चाम्पा सूचना प्राप्त हुवा तत्काल संस्थान द्वारा वरिष्ठ पशुचिकित्स गगनदिप महिलांगे से सम्पर्क किया गया वँहा उपस्थित गौसेवकों व डॉ महिलांगे के मार्गदर्शन में सफलता पूर्वक ईलाज किया गया,
जिस परिवार द्वारा अमानवीय व्यवहार एक गौमाता के प्रति किया गया उसे वँहा उपस्थित सभी गौसवको व सभी नागरिको समुख चेतावनी व समझाईस दिया गया है,
साथ ही सभी ऊर्जावान गौसवको की उपस्थित में जिसमें
श्री आर.के.यादव, छोटू यादव, देव यादव, छोटू कुर्रे, नारायण यादव, भरत यादव, शंकर यादव, अजय यादव, गजेंद्र जगतन लक्ष्नपुर सरपंच, राज कुमार,लाला यादव, पवन यादवpk, राजेन्द्र सागर, मोनू यादव, सुनील यादव,अन्य गौसेवक उपस्थित रहे