नगर की यातायात व्यवस्था के लिए एसपी से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल…
चाम्पा नगर के कांग्रेसी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को दोपहर एसपी कार्यालय में पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल से मुलाकात की कांग्रेस नेताओं ने एसपी से शहर की यातायात व्यवस्था में आवश्यक सुधार किए जाने का अनुरोध किया जिस पर उन्होंने शीघ्र समुचित कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिया एसपी से मिलने गए कांग्रेसी नेताओं ने उनसे अनुरोध किया कि लायंस चौक के पास नगर के दो बड़े निजी विद्यालय संचालित है जिनके लगने एवं छूटने के समय में अंतराल नहीं होने के कारण आए दिन बिसाहू दास महंत शासकीय चिकित्सालय मार्ग में यातायात बाधित होते रहता है इसके अलावा शासकीय हाई स्कूल भोजपुर , शासकीय महाविद्यालय तथा संजय नगर स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के आसपास भी आए दिन यातायात व्यवस्था बाधित होती रहती है इस पर पुलिस अधीक्षक ने विद्यालय संचालको की बैठक लेकर यातायात व्यवस्था में सुधार किए जाने का आश्वासन दिया
इसके अतिरिक्त कांग्रेसी नेताओं ने शासकीय महाविद्यालय में प्रकाश इंडस्ट्री के सीएसआर मद से किए जा रहे हैं मैदान समतलीकरण कार्य में आवश्यक सहयोग मांगा जिस पर समुचित कार्रवाई का भरोसा दिया एसपी ने यह भी जानकारी दी कि नगर के प्रमुख चौक चौराहों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसीटीवी लगाया जाना प्रस्तावित है जिसके लिए स्थान चयन करने के लिए स्वयं निकलेंगे एसपी से मिलने के प्रतिनिधि मंडल में नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल शासकीय महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष कांग्रेस के जिला प्रवक्ता नागेंद्र गुप्ता सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष किशन सोनी जिला कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री अमरजीत सिंह सलूजा बंटी छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व नगर अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल तथा श्याम बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष शैलेश शर्मा युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष पंकज शुक्ला शामिल थे