जांजगीर चाम्पा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नवगठित जिला सक्ती का करेंगे आज शुभारंभ,153 करोड़ रूपए से अधिक के विकास कार्याें की देंगे सौगात,,,

जांजगीर-चांपा 09 सितम्बर 2022

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 9 सितम्बर को नवगठित जिले सक्ती के शुभारंभ अवसर पर शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय महाविद्यालय परिसर में 1 अरब 53 करोड़ 6 लाख रूपए के 309 विभिन्न विकास कार्याें का सौगात देंगे। जिसमें 85 करोड़ 20 लाख रूपए की लागत से निर्मित 296 कार्याें का भूमिपूजन और 67 करोड़ 85 लाख 99 हजार रूपए के लागत से बनने वाले 13 कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

नवगठित जिला सक्ती के शुभारंभ अवसर पर शिक्षा विभाग अंतर्गत 105 विकास कार्यों के लिए 8 करोड़ 73 लाख रुपए, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत 81 विकास कार्यों के लिए 4 करोड़ 82 लाख रुपए, सहकारिता विभाग अंतर्गत 32 विकास कार्यों के लिए 8 करोड़ 17 लाख रुपए, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 39 विकास कार्याें के लिए 20 करोड 73 लाख रुपए, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 15 विकास कार्याें के लिए 3 करोड़ 40 लाख रुपए, जल संसाधन विभाग अंतर्गत 12 विकास कार्याें के लिए 21 करोड़ 69 लाख रुपए, नगरीय प्रशासन विभाग अंतर्गत 6 विकास कार्याें के लिए 5 करोड़ 68 लाख रूपए, आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत एक विकास कार्य के लिए 1 करोड़ 52 लाख रुपए और लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 5 विकास कार्याें के लिए 10 करोड़ 40 लाख रुपए का भूमिपूजन करेंगे। इसी प्रकार शिक्षा विभाग अंतर्गत 3 विकास कार्याेें के लिए 37 लाख रुपए, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत 4 विकास कार्यों के लिए 28 लाख रुपए, लोक निर्माण सेतु विभाग अंतर्गत 3 विकास कार्यों के लिए 23 करोड़ 95 लाख रुपए, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत एक विकास कार्य के लिए 34 लाख रुपए, आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत एक विकास कार्य के लिए 1 करोड़ 52 लाख रुपए और लोक निर्माण विभाग अंतर्गत एक विकास कार्य के लिए 41 करोड़ 38 लाख रुपए का लोकार्पण करेंगे। 9 सितंबर को छत्तीसगढ़ प्रदेश का भूगोल बदलेगा और जांजगीर-चांपा जिले से अलग होकर सक्ती नये जिले के रूप में अपने अस्तित्व में आएगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल नवीन जिले सक्ती के शुभारंभ अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। शुभारंभ अवसर पर उनके द्वारा कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय का उद्घाटन, आमसभा, रोड सो आदि में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नवगठित जिला सक्ती का करेंगे आज शुभारंभ,153 करोड़ रूपए से अधिक के विकास कार्याें की देंगे सौगात,,, - Console Corptech

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य और विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत की अध्यक्षता में 9 सितंबर को शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय सक्ती में नवीन जिला सक्ती का शुभारंभ कार्यक्रम होगा।

इसके साथ ही इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, वाणिज्यिक कर (पंजीयन एवं मुद्रांक) मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, गृह जेल लोक निर्माण, पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू, नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा एवं विधायक विधानसभा क्षेत्र जांजगीर-चांपा नारायण चंदेल, सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर-चांपा गुहाराम अजगल्ले, सांसद लोकसभा क्षेत्र कोरबा श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत, उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ ग्रामीण एवं पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण और विधायक चंद्रपुर रामकुमार यादव, विधायक जैजैपुर केशव प्रसाद चंद्रा, विधायक अकलतरा सौरभ सिंह, विधायक पामगढ़ श्रीमती इंदु बंजारे, अध्यक्ष जिला पंचायत जांजगीर-चांपा श्रीमती यनिता यशवंत चन्द्रा, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग राजेश्री डॉ महंत रामसुन्दर दास, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य शाकंभरी बोर्ड रामकुमार पटेल, अध्यक्ष नगर पलिका परिषद सक्ती श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल, अध्यक्ष जनपद पंचायत सक्ती राजेश राठौर, अध्यक्ष जनपद पंचायत डभरा श्रीमती पत्रिका दयाल सोनी, अध्यक्ष जनपद पंचायत मालखरौदा श्रीमती लकेश्वरी देवा लहरे, अध्यक्ष जनपद पंचायत जैजैपुर श्रीमती रोशनी कुलदीप चंद्रा, संरपच ग्राम पंचायत जेठा श्रीमती चंपा देवी और सरपंच ग्राम पंचायत सकरेली श्रीमती ममता हुलासराम खुंटे की गरिमामय उपस्थिति में नवीन जिला शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित होगा।

Related Articles

Back to top button

Discover more from Ambey News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading