चाम्पा

बजट से देश में मॉडल के रूप में स्थापति होगा छत्तीसगढ़ – राजेश अग्रवाल,,,

चाम्पा -06 मार्च 2023

चाम्पा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष एवं पार्षद राजेश अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के बजट को भरोसे का बजट बताते हुए कहा है की छत्तीसगढ़ की सरकार पूरे देश में किसानों की सबसे बड़ी हितेषी सरकार है । इस बजट में किसानों के साथ युवाओं और महिलाओं का ख्याल रखा गया है । छात्रों के भविष्य को देखते हुए प्रदेश में 101 नए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल खोलनें की घोषणा की गई है साथ ही 23 इंग्लिश महाविद्यालय की स्थापना करने का बजट में प्रावधान रखा गया है । इसके अलावा जांजगीर-चांपा, मनेंद्रगढ़, कवर्धा और गीदम में नए मेडिकल कालेज खोलने की घोषणा की गई है ।


मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 25000 रुपये सहायता राशि को बढ़ाकर अब 50000 रुपये का प्रावधान रखा गया है 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवा जिनके परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख से कम उन्हें 25 सौ रुपये बेरोजगारी भत्ता की घोषणा की गई है, छत्तीसगढ़ में ढाई लाख तक आय वर्ग के बेरोजगारों को हर महीने ढाई हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। बेरोजगारी भत्ते के लिए 250 करोड़ का प्रावधान रखा गया है । आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भत्ता 6500 से बढाकर 10 हजार किया गया। आंगनबाड़ी सहायिकाओं का 3550 से बढ़ाकर 5 हजार किया गया।

Related Articles

Back to top button