बिलासपुर

बिलासपुर- 5 पैसेंजर स्पेशल गाड़ियों का परिचालन 18 जुलाई से होगा शुरू, देखें सूची…

बिलासपुर- 16 जुलाई 2022

यात्रियों की मांगों पर बंद पैसेंजर ट्रेनो का परिचालन 18 जुलाई से दुबारा शुरू होने जा रहा है। कोयला लदान व अधोसरंचना विकास कार्य के चलते पिछले चार माह से लगातार एक्सप्रेस व मेमू ट्रेनों का परिचालन निरस्त किया जा रहा है। जिससे यात्रियों की असुविधा लगातार बढ़ती जा रही थी और यात्रियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों के द्वारा ट्रेनें शुरू किए जाने की मांग लगातार की जा रही थी। जिसके चलते आज रेलवे प्रबंधन ने 5 पैसेंजर स्पेशल गाड़ियों का परिचालन प्रारंभ करने की घोषणा की गई है।

ये गाड़िया हो रहीं शुरू –

गाड़ी संख्या 08212 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल का परिचालन दिनांक 18 जुलाई 2022 से आगामी सूचना तक प्रतिदिन किया जाएगा। यह गाड़ी बिलासपुर से 14.50 बजे छूटेगी तथा 15.08 बजे गतौरा, 15.17 बजे जयरामनगर, 15.25 बजे कोटमीसोनार, 15.33 बजे अकलतरा, 15.43 बजे कापन, 15.51 बजे जांजगीर-नैला, 16.10 बजे चांपा, 16.24 बजे बालपुर, 16.30 बजे कोथारी रोड़, 16.36 बजे मड़वारानी, 16.43 बजे सरगबुँदिया, 16.50 बजे उरगा होते हुये 17.15 बजे कोरबा स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 08732 बिलासपुर-कोरबा मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन दिनांक 18 जुलाई 2022 से आगामी सूचना तक प्रतिदिन किया जाएगा। यह गाड़ी बिलासपुर से 18.10 बजे छूटेगी तथा 18.19 बजे गतौरा, 18.27 बजे जयरामनगर, 18.33 बजे कोटमीसोनार, 18.40 बजे अकलतरा, 18.49 बजे कापन, 18.55 बजे जांजगीर-नैला, 19.10 बजे चांपा, 19.22 बजे बालपुर, 19.28 बजे कोथारी रोड़, 19.34 बजे मड़वारानी, 19.41 बजे सरगबुँदिया, 19.49 बजे उरगा होते हुये 20.20 बजे कोरबा स्टेशन पहुंचेगी

गाड़ी संख्या 08731 कोरबा-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन दिनांक 18 जुलाई 2022 से आगामी सूचना तक प्रतिदिन किया जाएगा। यह गाड़ी कोरबा से 20.54 बजे छूटेगी तथा 21.02 बजे उरगा, 21.09 बजे सरगबुँदिया, 21.17 बजे मड़वारानी, 21.23 बजे कोथारी रोड़, 21.29 बजे बालपुर, 21.45 बजे चांपा, 21.56 बजे जांजगीर-नैला, 22.03 बजे कापन, 22.11 बजे अकलतरा, 22.19 कोटमीसोनार, 22.25 बजे जयरामनगर, 22.37 बजे गतौरा होते हुये 23.00 बजे बिलासपुर स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 08267 रायपुर-इतवारी पैसेंजर स्पेशल का परिचालन दिनांक 20 जुलाई 2022 से आगामी सूचना तक प्रतिदिन किया जाएगा ।यह गाड़ी रायपुर से 13.30 बजे छूटेगी तथा 21.25 बजे इतवारी पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 08268 इतवारी-रायपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन दिनांक 21 जुलाई 2022 से आगामी सूचना तक प्रतिदिन किया जाएगा। यह गाड़ी 07.30 बजे इतवारी से छूटेगी तथा 17.25 बजे रायपुर पहुंचेगी।

Related Articles

Back to top button

Discover more from Ambey News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading