बिलासपुर

बिलासपुर-अवैध शराब बिक्री करने वाला युवक गिरफ्तार, थाना चकरभाठा की कार्यवाही,, देखे पूरी खबर,,,,

बिलासपुर – 10 जुलाई 2022

पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर व अति. पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप द्वारा अवैघ शराब के विरूध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के दिशा निर्देशन पर

अति.पुलिस अधीक्षक गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन पर क्षेत्र में मुखबीर तैनात कर थाना प्रभारी मनोज नायक द्वारा टीम गठित कर दिनांक 08 जुलाई को प्रधान आरक्षक 303 आतिश पारिक एवं स्टाफ को रवाना किया था मुखबीर से सूचना मिलने पर चकरभाठा ओव्हर ब्रिज के नीचे एक व्यक्ति अधिक मात्रा मे देशी प्लेन शराब रख कर बिक्री करने हेतु लेकर आ रहा है घेराबंदी कर दबिश दिया गया जहां एक व्यक्ति मिला जिसे पुछताछ करने पर अपना नाम रामेश्वर दिवाकर निवासी अचानकपुर को चेक करने अपने सफेद रंग के एक्टिवा में एक प्लास्टिक के बोरी मे रखे 35 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब मिला जिसे मौके पर जप्त कर आरोपी के विरूध धारा 34 (2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

आरोपी से एक सफेद रंग का एक्टीवा क्रमांक CG 10 AU 9374 कीमती करीब 30 हजार रूपये एवं
35 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब कुल 6.300 बल्क लीटर कीमती 2800 रूपये टोटल 32800 रू.का जुमला जप्त किया गया


उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चकरभाठा मनोज नायक ,प्रधान आरक्षक 303 अतिश पारिक एवं आरक्षक 1394 हरीश यादव, आरक्षक 1244 सतीश यादव, आरक्षक 1431 अर्जुन जांगडे, आरक्षक 1212 आकाश मनहर,आरक्षक 1361 रवि शंकर ध्रुव का विशेष योगदान रहा

बिलासपुर से राकेश शर्मा की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button