जांजगीर चाम्पा
छट घाट (नीम घाट) केराझारिया लच्छनपुर चांपा में सावन के 8वें सोमवार को भंडारा का आयोजन..
जांजगीर चांपा -28 अगस्त 2023
छट घाट (नीम घाट) केराझारिया लच्छनपुर चांपा में सावन के 8 वें अंतिम सोमवार को भंडारा का आयोजन किया गया सुबह 10.00 बजे से महादेव की इच्छा तक भंडारा का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक विश्वकर्मा शिल्प संघ के उपाध्यक्ष विष्णु विश्वकर्मा, शिशुपाल,विशंभर,नरेंद्र,केदार, डोमेश ,जयप्रकाश, रतन, मिंटू,शरद,जयपाल बसंत अर्जुन,संजीव अन्य सहयोगी दल के माध्यम भंडारा सफल रहा।