अति कलेक्टर पुलिस अधीक्षक ने लिया दशहरे मैदान का जायजा व्यवस्था और तैयारी देख जताई प्रसन्नता…
.
चांपा: शहर के भालेराय में 12 अक्टूबर को दशहरा के मौके पर 45 फीट के रावण का दहन किया जाएगा। इस दौरान 30 फिट कुम्भकरण और 25 फिट मेघनाथ पुतले का भी दहन किया जाएगा। जिसको लेकर 10 अक्टूबर गुरुवार को अति.कलेक्टर एस पी वैध, एसपी विवेक शुक्ला एडी एसपी राजेन्द्र जायसवाल,एसडीएम नीरनिधि नैन्देहा एसडीओपी यदुमणि सिदार सीएमओ भोला ठाकुर चांपा दशहरा उत्सव समिति के सदस्य नपाध्यक्ष जय थवाईत और संयोजक पुरुषोत्तम शर्मा सहित रावण दहन समिति की पदाधिकारियों और सदस्यों ने भालेराय मैदान के व्यवस्थाएं देखी।
12 अक्टूबर को दशहरा के मौके पर शाम को भालेराय ग्राउंड में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन होगा। इससे पहले जबलपुर की सुप्रसिद्ध जसगीत गायिका रिया खान, बाली ठाकुर द्वारा जागरण,जूनियर गोविंदा, सलमान खान और अजय देवगन का भी कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।चांपा के लिए यह एक अद्भुत आयोजन होगा।रावण दहन के लिए क्षेत्रीय कलाकार रावण, कुम्भकरण और मेघनाथ के पुतले तैयार कर रहे है।रावण दहन के इस आयोजन में करीब हजारों की संख्या में लोगों के जुटने का अनुमान है। वहीं शानदार आतिशबाजी भी की जाएगी।यातायात व्यवस्था को लेकर नए ट्रैफिक डायवर्ट के तहत मैदान के चारों की रास्ता वन वे रहेगा ,मैदान में एंट्री-एग्जिट सेहत और अन्य व्यवस्थाओं को स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने देखा और जहां कमी लगी वहां उचित निर्देश दिए है।समिति के चौकचौबन्द व्यवस्था व तैयारी देख अधिकारियों ने प्रसन्नता जाहिर की और कार्यक्रम के सफल होने की शुभकामनाएं दी।इस मौके पर चांपा दशहरा उत्सव आयोजन समिति के सदस्य एवं पत्रकार बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।