शिवरीनारायण मेला हत्याकांड के आरोपियों को चंद घंटे में किया गया गिरफ्तार….

जांजगीर – चांपा 13फ़रवरी 2025
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 12.02.2025 को शाम मृतक दीपेश बर्मन निवासी मोहतरा द्वारा अपने साथियों के साथ शिवरीनारायण मेला देखने आया था करीबन रात्रि 08:30 बजे चौपाटी महिला गार्डन मेला परिसर शिवरीनारायण के पास अपने दोस्त के पास आपस में बातचीत कर रहे थे इसी दौरान आरोपी अनुराग पटेल, धनराज उर्फ कुन्नू वैष्णव, पीयूष यादव एवं उसके अन्य साथियों के साथ मामूली बात को लेकर वाद विवाद हो गए जिसे आरोपियों एवं उनके साथियों द्वारा मृतक एवं उनके साथियों को अश्लील गाली गलौच करने लगे जिसे मृतक एवं उनके साथियो के द्वारा गाली गलौच देने से मना किये तो आरोपियों द्वारा तुम लोग हम लोगो को मना करने बाले कौन होते हो कहकर एक राय होकर गाली गलौच करते हुए बेल्ट हाथ मुक्का से ताबड तोड मारपीट करने लगे इसी बीच आरोपियों द्वारा अपने अन्य नाबालिग साथियों को बुला लिया और मृतक को चाकू से जान से मारने की नियत से प्राणघातक हमला किये जिससे मृतक को गंभीर चोट आये। मृतक के भाई को घटना के संबंध में सूचना मिला तो तत्काल घटना स्थल पहुंचा और बीच बचाव करने लगे तो उसे भी सभी आरोपियों द्वारा गाली गलौच करते हुए मारपीट किया कुछ देर बाद आरोपियों द्वारा वहां से भाग गया।

मृतक के भाई व उसके साथियों द्वारा मृतक दीपेश बर्मन को ईलाज के लिए शासकीय अस्पताल खरीद ले गये डॉक्टर द्वारा चेक करने पर मृत्यु होना बताया। जिसकी सूचना शिवरीनारायण पुलिस को मिलने पर विवेक शुक्ला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में तत्काल थाना प्रभारी सागर पाठक द्वारा दल बल के साथ अस्पताल पहुंचा और मर्ग पंचनामा कार्यवाही कर जांघ पंचनामा कार्यवाही में लिया गया।
हत्या जैसे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में प्रकरण में डॉक्टर साहब से शार्ट PM रिपोर्ट लिया गया जिसमें मृतक को गंभीर चोट लगने से मृत्यु होना लेख किया गया।
प्रकरण की विवेचना कम में SDOP चांपा यदुमणी सिदार के कुशल मार्गदर्शन में थाना शिवरीनारायण पुलिस द्वारा घटना स्थल मेला परिसर गया घटना स्थल का निरीक्षण किया जाकर आरोपी अनुराग पटेल, धनराज उर्फ कुन्नू वैष्णव, पीयूष यादव को उसके सकुनत से पकडा जिसको घटना के संबंध में पुछताछ करने पर अपने अन्य साथियों के साथ एक राय होकर हाथ मुक्का, बेल्ट, चुडा एवं चाकू से मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाना बताया जाने पर आरोपी 01. अनुराग पटेल 02. धनराज उर्फ कुन्नू वैष्णव 03. पीयूष यादव के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 13.02.2025 को न्यायिक रिमांण्ड पर भेजा गया है तथा प्रकरण में शामिल 09 विधि से संघर्षरत बाल अपचारियों को किशोर न्यायालय पेश उपरांत बाल संप्रेक्षण कोरबा भेजा गया।