हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बलौदा में पदस्त आरएचओ मुख्यालय से रहते है नदारद, खंड चिकित्सा अधिकारी से हुई लिखित शिकायत,
जांजगीर चाम्पा – 08 दिसंबर 2022
जिले के बलौदा स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में पदस्थ आरएचओ के ब्लॉक मुख्यालय में नहीं रहने से लोगों को समस्या हो रही है जिसको लेकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संगीता सोनी ने खंड चिकित्सा अधिकारी से लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है,
दरअसल आपको बता दें कि बलौदा के वार्ड नंबर 01 में स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में पदस्थ आरएचओ परदेसी पटेल को शासन की ओर से मुख्यालय में निवास करने मकान उपलब्ध कराया गया है,लेकिन वह मुख्यालय में ना रह कर बाहर रहते हैं जिसकी शिकायत ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संगीता सोनी ने बीएमओ से की है और कहा है कि परदेसी पटेल हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के भवन में ना रह कर प्रतिदिन बाहर से आना-जाना करते हैं, साथ ही कभी कभी सेंटर भी नहीं पहुंचते जिससे स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ता है, उनके आने और जाने का कोई निश्चित समय भी निर्धारित नहीं है जिससे लोग काफी परेशान हैं, ग्रामीणों ने इसकी शिकायत ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष से कि उसके बाद की लिखित शिकायत बीएमओ के पास की गई है, मांग की गई है कि आरएचओ अपने मुख्यालय निवास में रहे ताकि लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सहायता मिल सके