चाम्पा

प्रयास गौसेवा संस्थान चांपा ने किया नन्दी बाबा का सफल रेस्क्यू ऑपरेशन तीन दिनों से मचा था कोहराम…

चांपा 19 अक्टूबर 2025

कल दिनांक 18 अक्टूबर को प्रयास गौसेवा सेवा संस्थान, चांपा को सूचना प्राप्त हुई कि एक नंदी बाबा (सांड) को रेबीज का संक्रमण हो गया है, जिसके कारण वह पिछले दो दिनों से शहर में कई लोगों को घायल कर रहा था।

धनतेरस के दिन शहर में भारी भीड़ होने के चलते दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रयास सेवा संस्थान की गौसेवक टीम ने तत्परता दिखाते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन का जिम्मा संभाला।

लगातार मेहनत और सूझबूझ से किए गए प्रयासों के बाद टीम ने सफलतापूर्वक नंदी बाबा को रेस्क्यू किया और उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर इलाज की व्यवस्था की गई।

इस रेस्क्यू अभियान में विशेष सहयोग रहा —

एसडीओपी चांपा यदुमणि सिदार

चांपा थाना पुलिस टीम

नगर पालिका अध्यक्ष  प्रदीप नामदेव

नगर पालिका के कर्मठ कर्मचारी पिंटू बघेल एवं उनकी टीम
वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ सुरेश कंवर

सभी के समन्वित प्रयास से एक बड़ी दुर्घटना टल गई और शहरवासियों ने राहत की सांस ली।
प्रयास गौसेवा सेवा संस्थान द्वारा यह सेवा अभियान मानवता और गौसेवा की मिसाल बन गया।

Related Articles

Back to top button

Discover more from Ambey News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading