सर्प मित्र मितेंद्र शुक्ला ने मानवता का दिया परिचय, वन विभाग के अधिकारी के पास फ़ोन उठाने का नहीं है समय…

चांपा ,, दिनांक 11 जुलाई को बिरगहनी चौक स्थित यश एजेंसी में एक चार पैर वाला भयावह सर्प अदरौली के घुश जाने से हड़कंप मच गया था तीन घंटों तक स्थानीय लोगों द्वारा निकालने का प्रयास किया गया परन्तु असफल रहे इसी बीच वन विभाग के अधिकारी से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो मोबाइल व्यस्त और मोबाइल का संपर्क नहीं होने से चांपा फारेस्ट के निलंबित कर्मचारी मितेन्द्र शुक्ला सर्प मित्र से संपर्क किया गया जिसने तुरंत मानवता का परिचय देते हुए दुकान में घुसे अदरौली सर्प को बड़ी मस्कत के बाद निकालने में कामयाब हो गया जिससे दुकानदार और स्थानीय लोगों ने राहत की सास लीं!
फारेस्ट विभाग को सर्प मित्र का नाम और उनका मोबाइल नंबर सार्वजनिक करना चाहिए ताकि लोगों से सीधा संपर्क हो सके।