जांजगीर चाम्पा

चाम्पा सेवा संस्थान एवं प्रयास सेवा संस्थान के सदस्यों का किया गया सम्मान : डॉक्टर रामसुंदर दास : अध्यक्ष गौ सेवा आयोग

चाम्पा-

चाम्पा सेवा संस्थान एवं प्रयास सेवा संस्थान के सदस्यों का किया गया सम्मान : डॉक्टर रामसुंदर दास : अध्यक्ष गौ सेवा आयोग

आप लोगों के संस्थान के द्वारा किए गए चित्रोत्पला गंगा आरती की चर्चा केवल राज्य में ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुईं ।

मानव हृदय की व्यापक संवेदनशीलता के दर्शन शशिभूषण सोनी की यात्रा संस्मरण पुस्तक से होता हैं: राजेश्री रामसुंदर दास महंत जी ।

छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज अपने एक दिवसीय प्रवास पर जांजगीर-चांपा जिला के चाम्पा पहुंचे, यहां उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता निभाई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश्री महन्त जी महाराज जांजगीर-चांपा जिले के प्रवास के दौरान चांपा नगर के कार्यक्रम में संचालित दो अलग-अलग समाज सेवी संस्थाओं का सम्मान किया।


सबसे पहले चांपा सेवा संस्थान के सदस्यों का शाल एवं पुष्प-माला से सम्मान करते हुए कहा कि आप लोगों के द्वारा आयोजित हसदेव गंगा आरती में आज से तीन वर्ष पूर्व सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ था। बाद के वर्षों में आप लोगों ने शिवरीनारायण में माघी पूर्णिमा के अवसर पर चित्रोत्पला गंगा की महाआरती की । इस वर्ष रामनवमी के अवसर पर आप लोगों ने माननीय मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति में जो महाआरती के कार्यक्रम को संपन्न किया , उसकी चर्चा केवल छत्तीसगढ़ में या भारतवर्ष में नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हुईं ।

राजेश्री महंत जी ने यह भी कहा कि मुझें यह व्यक्त करते हुए प्रसन्नता हो रही हैं । आप लोगों के द्वारा की गई महाआरती का कार्यक्रम देश के अन्य भागों में होने वाले गंगा महाआरती से कम नहीं हैं ।

चाम्पा सेवा संस्थान एवं प्रयास सेवा संस्थान के सदस्यों का किया गया सम्मान : डॉक्टर रामसुंदर दास : अध्यक्ष गौ सेवा आयोग - Console Corptech

उन्होंने चांपा में संचालित प्रयास गौ सेवा सदन के सदस्यों का भी सम्मान किया और कहा कि मनुष्यों की सेवा तो सब कोई कर लेते हैं लेकिन आप लोग मूक प्राणी गौ माता की सेवा कर रहे हैं , जो अपनी पीड़ा को किसी को बता नहीं सकती ।

आप लोगों के द्वारा कुछ दिन पूर्व एक नंदी के रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो मुझे देखने को प्राप्त हुआ, 50 फीट की गहराई में कुएं में गिरे हुए नंदी को आप लोगों ने जिस तरह से सुरक्षित निकाला और जीवनदान प्रदान किया । इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम हैं ,आप सभी को मैं हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं ।

चाम्पा सेवा संस्थान एवं प्रयास सेवा संस्थान के सदस्यों का किया गया सम्मान : डॉक्टर रामसुंदर दास : अध्यक्ष गौ सेवा आयोग - Console Corptech

समारोह में उपस्थित लोगों को भागवताचार्य पंडित दिनेश दुबे जी, पद्मेश कुमार शर्मा तथा मित्र सुनील कुमार बनकर और पवन कुमार यादव ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम का विधिवत् संचालन पंडित निर्मल दास वैष्णव ने की । इस अवसर पर विशेष रूप से जिला पंचायत सदस्य राजकुमार साहूजी , जनपद सदस्य कमलेश सिंह , प्रमोद सिंह , शैलेश शर्मा, निखिल राठौर, विजय पांडे एवं चांपा सेवा संस्थान से मनोज मित्तल, पुरुषोत्तम शर्मा, चंद्रशेखर पांडेय सिद्धनाथ सोनी, हर्ष तिवारी, राजू पाठक, अशोक तिवारी, भूपेंद्र तिवारी, अनुज, पप्पू थवाईत, गणेश मिश्रा, महावीर सोनी, मोहन द्विवेदी, राजेंद्र तिवारी, अरुण उपाध्याय, केदारनाथ मिश्रा तथा प्रयास सेवा संस्थान से नारायण स्वर्णकार, कोमल सोनी, योगेश देवांगन, निशु दुबे, उदय शंकर देवांगन, डॉक्टर चंद्रा, बबलू गोड़, डॉक्टर लक्ष्मी प्रियम स्वर्णकार सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।


कार्यक्रम में साहित्यकार शशिभूषण सोनी के द्वारा लिखित पांडुलिपि ग्रंथ ‘ धर्म संस्कृति और प्रकृति की रागात्मक यात्रा ‘ संस्मरण का भी विमोचन राजेश्री डॉक्टर रामसुंदर दास महन्त जी ने किया । इस अवसर पर राजेश्री ने कहा कि सोनी जी ने जगन्नाथपुरी के इस साहित्यिक यात्रा के सोपानों को बहुत ही संजीदगी के साथ परिवार सहित यात्रा करते हुए यात्रा संस्मरण के रुप में साहित्य,कला, कविता,डायरी लेखन के जरिए बहुत अच्छा प्रयास किया हैं । मानव हृदय की व्यापक संवेदनशीलता के दर्शन उनकी यात्रा संस्मरण, आलेख और कविता से हो जाती हैं । सुंदर मोतियों से सजें अक्षर और मीठे-मीठे शब्दों से सजें शशिभूषण सोनी जी का पांडुलिपि ग्रंथ और हस्तलिखित डायरी में संजोया गया । यात्रा संस्मरण सचमुच यात्रा की यादें ताजा करता हैं । कार्यक्रम में चांपा नगरपालिका के उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन जी ने आभार व्यक्त किया।

चाम्पा सेवा संस्थान एवं प्रयास सेवा संस्थान के सदस्यों का किया गया सम्मान : डॉक्टर रामसुंदर दास : अध्यक्ष गौ सेवा आयोग - Console Corptech
चाम्पा सेवा संस्थान एवं प्रयास सेवा संस्थान के सदस्यों का किया गया सम्मान : डॉक्टर रामसुंदर दास : अध्यक्ष गौ सेवा आयोग - Console Corptech

Related Articles

Back to top button

Discover more from Ambey News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading