जसगीत गायक देवेश शर्मा ने कुलदेवी माँ समलेश्वरी मंदिर दर्शन कर क्षेत्र की खुशहाली के लिए की कामना,
माँ वैष्णोंदेवी,हरिद्वार एवं अमृतसर की 10वीं यात्रा में शामिल होने क्षेत्रवासियों से की अपील
चांपा. – 18 अक्टबर 2023
जय माँ वैष्णोदेवी यात्रा सेवा समिति चांपा द्वारा माता वैष्णोदेवी के भक्तों के लिए 10 वीं बार 15 स्लिपर,2 एस एल आर,1 पेंट्रीकार समेत 18 बोगियों की एक स्पेशल ट्रैन 19 नवम्बर से क्षेत्र के श्रद्धालुओं को लेकर चांपा से हरिद्वार वैष्णोदेवी एवं अमृतसर के लिए रवाना होगी जो कि 26 नवंबर को चांपा वापस आयेगी
बस्तर क्षेत्र के माँ दंतेश्वरी दरबार में जागरण कर वापसी पर जसगीत गायक देवेश शर्मा ने कुलदेवी माँ समलेश्वरी मंदिर में दर्शन कर क्षेत्र की खुशहाली के लिए कामना की साथ ही माँ वैष्णोंदेवी यात्रा सेवा समिति कार्यालय पहुँचकर अपनी पूर्व यात्रा संस्मरण सुनाते हुवे 10वीं बार चाम्पा यात्रा स्पेशल ट्रैन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील क्षेत्र के श्रद्धालुओं से की है।