चाम्पा

चाम्पा बाल दिवस के अवसर पर किया गया छात्राओ को साइकिल वितरण,,,

चाम्पा – 14 नवंबर 2022

भारत के पहले प्रधानमंत्री स्व.जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के अवसर पर महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सरस्वती साइकिल योजना 2022-23 के तहत 69 छात्राओ को साइकिल वितरण किया गया ।

इस अवसर पर नगर पालिका चांपा के पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की महती योजना सरस्वती साइकिल वितरण छात्राओ के पढ़ाई को निरंतर जारी रखने व दूरी को पाटने के लिए मिल का पत्थर साबित होगा, साइकिल पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी झलक रही है यही इस योजना की सफलता है ।

चाम्पा बाल दिवस के अवसर पर किया गया छात्राओ को साइकिल वितरण,,, - Console Corptech

माध्यमिक शाला जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष श्रीमती संगीता अग्रवाल, ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुनील साधवानी, पार्षद डुग्गू प्रधान, पार्षद नागेंद्र गुप्ता ने भी छत्तीसगढ़ सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना की खुले मन से तारीफ की ।

चाम्पा बाल दिवस के अवसर पर किया गया छात्राओ को साइकिल वितरण,,, - Console Corptech

साइकिल वितरण के दौरान नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्रीमती संगीता अग्रवाल, सुनील साधवानी, पार्षद डुग्गू प्रधान, पार्षद नागेंद्र गुप्ता, जनभागीदारी समिति के उपाध्यक्ष राज अग्रवाल, सदस्य प्रकाश अग्रवाल, यासीन मेमन, अंजुम अंसारी, दुर्गा कुर्रे, शाला की प्राचार्य श्रीमती प्रधान मैडम, अभिषेक कालवीन, शंकर लाल साहू, बुद्धेश्वर प्रसाद पटेल, बलभद्र देवांगन, विनोद शर्मा, श्रीमती दमयंती वैष्णव, अशोक जाटवर, शैल मरकाम, आरती सेन, अविनाश चन्द्रा, सुरेंद्र साहू, दीपक साहू, ममता जयसवाल, संजय देवांगन, प्रेमा गरुण, शैलेश पटेल सहित शाखा की शिक्षक गण उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button

Discover more from Ambey News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading