उच्चभिट्ठी सरपंच के कार्य की जांच कर उचित कार्यवाही करने शिव सैनिकों ने सौंपा ज्ञापन,,,
जांजगीर चाम्पा– 28 अक्टूबर 2022
शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद साहू के नेतृत्व में शिव सैनिकों ने जिलाधीश, खनिज अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर बताया है कि ग्राम उच्चभिट्ठी में सरपंच के द्वारा जमीन खसरा नंबर 97 में लगभग 200 एकड़ में फैले कोयला राखड को निजी लाभ के लिए अन्यत्र जगह लेजाया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। जिसमें ग्रामीणों के हितार्थ जांच कर उचित कार्यवाही होना आवश्यक है।
दिलीप साहू जिला उपाध्यक्ष ने कहा है कि सरपंच द्वारा किए जा रहे ऐसे कृत्य की शिवसेना जिला इकाई कड़ी निंदा करती है। एवं उचित कार्यवाही की मांग करती है।
जिसको लेकर प्रदेश महासचिव ओंकार सिंह गहलौत, जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद साहू, जिला उपाध्यक्ष दिलीप साहू, दिनेश पाण्डेय, नीरज कुम्हार, हेमंत बरेठ सहित शिव सैनिकों ने कलेक्टर, एसपी, एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी चाम्पा से निवेदन किया है कि उक्त विषय को गंभीरता से लेते हुए उच्चभिट्ठी सरपंच के कार्य की जांच कर उचित कार्यवाही करने की मांग की गई है।