एनजीओ प्रकोष्ठ,बुनकर प्रकोष्ठ एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का जिला स्तरीय कार्यक्रम “वोकल फार लोकल” संपन्न
चाम्पा
भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत 29 सितंबर को सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक शाला के सभागार मे भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ,बुनकर प्रकोष्ठ एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत जिला स्तरीय “वोकल फार लोकल” आत्मनिर्भर भारत विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात मंचस्थ अतिथियों पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप नामदेव, पार्षद संतोष सिंह जब्बल पूर्व जिला पंचायत सदस्य नरेन्द्र कौशिक, एनजीओ प्रकोष्ठ जिला संयोजक अमर नाथ सोनी , छग हाथ करघा संघ के पूर्व अध्यक्ष कमल देवांगन बुनकर प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक हेतराम देवांगन, नारायण देवांगन, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक प्रेमशंकर थवाईत का पुष्पहार से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को अमरनाथ सोनी,हेतराम देवांगन ने संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनंत थवाईत ने तथा आभार प्रगट सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रेमशंकर थवाईत ने किया ।
इस अवसर पर शिव मिश्रा, मनोज देवांगन,संजय देवांगन, रामकुमार यादव,अजय कौशिक गिरीश मोदी रंजीत लहरे पुरूषोत्तम सूर्यवंशी, भोला देवांगन,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।