जांजगीर-चांपा जिले के नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना/चौकी प्रभारियों का बैठक,
जांजगीर चाम्पा- बैठक में सभी अधिकारियों की औपचारिक परिचय पश्चात् बेहतर पुलिसिंग हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. थानों में लंबित अपराध, लंबित मर्ग, लंबित चालानों एवं शिकायतों की समीक्षा कर लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण करने सख्त निर्देश दिया गया। थाना में आने वाले आमजनों को किसी भी प्रकार से परेशानी न हो, उनकी फरियाद को गंभीरता से सुनकर उनका त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिले में यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने हेतु विशेष अभियान चलाकर दुर्घटनाजन्य क्षेत्र को चिन्हिंत कर संकेत बोर्ड लगाये जाने, मोड़ वाली जगह पर विशेष रूप से पेड़ों में ट्री-स्टीकर लगाने, रात को चलने वाले भारी वाहनों के पीछे रेडियम पट्टी लगवाने हेतु निर्देशित किया गया
जुआ, सट्टा, अवैध शराब बिक्री, कबाड़ियों पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। किसी भी थाना क्षेत्र में इस प्रकार की कोई भी अपराधिक/असमाजिक गतिविधियां पाये जाने पर थाना/चैकी प्रभारी की जवाबदेही सुनिश्चित कर दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।
चोरी, नकबजनी, डकैती जैसे संपत्ति संबंधी अपराधों के रोकथाम हेतु गश्त/पाईंट ड्युटी की समीक्षा कर आउंटर काॅलोनी, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड पर लगातार पेट्रोलिंग तथा बाहर से आने वाले व्यवसायिक अपराधिक गिरोह की पतासाजी कर विधिवत् कार्यवाही करने की हिदायत दी गई।
जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा कर शांति व्यवस्था कायम रखने असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। दिनांक 03.05.2022 को अक्षय तृतिया पर्व, ईद-उल-फितर तथा परशुराम जयंती के अवसर पर विभिन्न समुदायों के द्वारा समारोह/जुलुस/रैली के दौरान सभी राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना/चैकी प्रभारियों को स्वंय मौके पर उपस्थित रहकर शांति/सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने की हिदायत दी गई।
उक्त बैठक में श्री अनिल कुमार सोनी अति. पुलिस अधीक्षक, श्रीमती पद्मश्री तवंर अति. पुलिस अधीक्षक, श्री बी.एस.खुटिया अनु. अधिकारी पुलिस चंद्रपुर (डभरा), श्री चंद्रशेखर परमा अनु. अधिकारी पुलिस जांजगीर, श्री तस्लीम आरिफ अनु.अधिकारी पुलिस सक्ती, श्री संदिप मित्तल उप पुलिस अधीक्षक यातायात, श्री प्रदिप जोशी रक्षित निरीक्षक एवं सभी थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित थे।