चाम्पा
खमहरछठ महारानी की व्रत रख माताओं ने बच्चों के दीर्घायू की कामना हेतु पोता मार कर मनाया हल षष्टी का पर्व…
चाम्पा -17 अगस्त 2022
आज 17 अगस्त दिन बुधवार को अपने पुत्र की मंगल कामना हेतु पूरे प्रदेश भर में सभी माताएं आज हल षष्टी व्रत रख कर जमीन में गढ्ढे करके पानी भर कर कुश की डाली लगा कर खमहरछठ माता की पूजा अर्चना करके अपने बच्चो को पोता मार कर तिलक लगा कर बच्चो की दीर्घायु हेतु व्रत रखी आज का यह व्रत माताओं के लिए बहुत ही विशेष रहता है माताएं खमहरछठ महारानी से अपने पुत्र के दीर्घायु हेतु कामना करती है
आज व्रत पूजन अर्चन में पसहर भात, भाजी, दही, घी, छोटी काली मिर्च, कथा कहानी, लाई, महुआ, बच्चों को पोता मारना,, माताओं के लिए उत्साह वर्द्धक दिन रहता है