कार्यकर्त्ता सम्मेलन मे गरजे उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा -कहा पसीना जब धन से टकराता है तो पसीना ही जीतकर आता है…
चांपा -03 फरवरी 2025
नगरपालिका चुनाव के प्रचार अभियान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज विशाल रोड शो और कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने शिरकत की।
भव्य रोड शो और नगर भ्रमण- रोड शो की शुरुआत बरपाली चौक स्थित बरपाली स्कूल से हुई, जिसमें गृहमंत्री विजय शर्मा,भाजपा जिलाध्यक्ष अंबेश जांगडे एवं भाजपा के नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रदीप नामदेव सहित सभी वार्डों के पार्षद प्रत्याशी एवं हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। यह रोड शो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर तक पहुंचा, जहां एक विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया।
गृहमंत्री विजय शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि “यह चुनाव राजा और फकीर की लड़ाई है। जब पसीना धन से टकराता है, तो जीत पसीने की होती है उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए पिछले 10 वर्षों में हुए भ्रष्टाचार का उल्लेख किया और जनता से भाजपा को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है, ऐसे में नगर के समग्र विकास के लिए नगर पालिका में भी भाजपा को समर्थन देना जरूरी है।
भाजपा के नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रदीप नामदेव ने सम्मेलन में संकल्प लिया कि यदि जनता उन्हें जीत दिलाती है, तो वे नगर की बुनियादी समस्याओं को प्राथमिकता से हल करेंगे। उन्होंने कहा मैं वादा नहीं, संकल्प लेता हूं कि नगर में विकास की गंगा बहाऊंगा और हर कार्य को प्राथमिकता से करूंगा।
नगर भ्रमण के प्रमुख मार्ग – रोड शो बरपाली चौक से शुरू होकर मंझली तालाब, लायंस चौक, कोरवा पारा, शहीद स्मारक चौक, गौशाला रोड, सुभाष चौक, डोंगाघाट चौक, राधा कृष्ण मंदिर चौक, समलेश्वरी मंदिर चौक, कदम चौक, चौपाटी मार्ग से होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर तक पहुंचा। पूरे मार्ग में भाजपा समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की और जनता का अभूतपूर्व समर्थन देखने को मिला।
भाजपा के पक्ष में बढ़ती लहर – नगरपालिका चुनाव में भाजपा के इस शक्ति प्रदर्शन से राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। इस रोड शो और कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिए भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जबरदस्त माहौल बनाने का प्रयास किया। जनता के उत्साह और समर्थन को देखते हुए यह स्पष्ट हो रहा है कि नगर में भाजपा के पक्ष में लहर बन रही है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि आगामी नगरपालिका चुनाव में जनता किसे अपना आशीर्वाद देती है।