विकास तिवारी जगायेंगे चाम्पा शहर के सोए जनप्रतिनिधियों और शासन प्रशासन को
चाम्पा-चांपा शहर के मानवाधिकार कार्यकर्ता विकास तिवारी द्वारा चाम्पा शहर के सोये हुए जनप्रतिनिधियों एवं शासन प्रशासन को जगाने और चाम्पा शहर के विकास के लिये 3 मई को एक दिवसीय धरना प्रर्दशन के लिए चाम्पा अनुविभागीय अधिकारी को अनुमति पत्र स्वीकृति हेतु आवेदन दिया गया है जिसमें प्रमुख रुप से चाम्पा शहर की मांग,,कि चांपा शहर के रेलवे स्टेशन में 100 फीट का तिरंगा झंडा ,रेलवे स्टेशन के सामने पुराने रेल इंजन की स्थापना ,रेलवे स्टेशन मार्ग का नाली युक्त निर्माण तथा चांपा नगर में विगत दो वर्षों से टूटे हुए विश्वेश्वरैया द्वार का पुनर्निर्माण किया जाना एवं चाम्पा शहर की जीवनदायिनी हसदेव नदी में नवीन पुल तथा हसदेव कारीडोर (हसदेव रिवर व्यू ) हसदेव पुल से हनुमानधारा तक कॉरिडोर निर्माण कार्य शामिल है। अम्बे न्यूज से वार्तालाब के दौरान विकास तिवारी ने बताया कि मुझे धरना प्रदर्शन में विभिन्न सामाजिक राजनैतिक संगठनों एवं उनके युवा साथियो का समर्थन प्राप्त है