छत्तीसगढ़ में कोरोना के 326 नए मरीज मिले,अब एक्टिव केस 994, रायपुर में मरीजों की संख्या 200 के पार, पॉजिटिविटी दर 7.44 फीसदी पहुंची…
रायपुर – 13 अप्रैल 2023
छत्तीसगढ़ में फिर एक बार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। पिछले 24 घंटों में 4381 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें 326 नए केस मिले हैं। जिसके बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या 994 हो गई है। पॉजिटिविटी दर 7.44 फीसदी पहुंच गई है।
सबसे ज्यादा रायपुर में 44 नए केस मिले। राजनांदगांव में 31, दुर्ग में 29, कांकेर जिले में 24, धमतरी में 22, बीजापुर में 21, बिलासपुर में 20, सूरजपुर में 20, सरगुजा में 14, महासमुंद में 12, गौरेला – पेंड्रा – मरवाही जिले में 11, दंतेवाड़ा में 11, रायगढ़ में 10, कोरबा में 9, गरियाबंद में 9 जांजगीर-चांपा में 8 बेमेतरा में 8, बलौदा बाजार में 7, बालौद में 7 मरीज, कोरिया में 7, नारायणपुर और बलरामपुर से 1-1 मरीज मिले।
कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या की वजह से अस्पतालों में मॉकड्रिल किया गया। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लोगों को सावधानी बरतने की हिदायत दी जा रही है। इसके लिए दिशा-निर्देश भी जारी किया जा चुका है।
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया निर्देश
स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सर्दी, खांसी और जुकाम के लक्षण वाले लोगों की लगातार निगरानी करने और ऐसे मरीजों की कोरोना जांच के निर्देश दिए हैं। विभाग ने ऐसे जिलों जहां प्रतिदिन कोरोना जांच की संख्या कम है, वहां जांच बढ़ाने को कहा है। हर जिले में रोजाना कम से कम 100 सैंपलों की जांच करने को कहा गया है। विभाग ने निर्देशित किया है कि सैंपलों की जांच RT-PCR से ही किया जाए।
स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को कोविड-19 के उपचार के लिए अस्पतालों में बिस्तरों, ऑक्सीजन बिस्तर, आईसीयू बिस्तर, वेंटिलेटर, मेडिकल ऑक्सीजन, दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है।
DB