डीएमएफ से होगा जिले का विकास, अनेक सुझाव के साथ कई कार्यों पर बनी सहमति,
जिला खनिज न्यास अंतर्गत शासी परिषद की बैठक आयोजित,,,
जांजगीर चाम्पा –
जिला खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद की बैठक जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। डीएमएफ राशि का उपयोग जनहित के विकास कार्याें के लिए करने बैठक में सदस्यों द्वारा जिले के विकास हेतु सुझाव दिये गये। इस दौरान जनहितैषी अनेक कार्यों पर सहमती भी बनी।
बैठक में सांसद श्री गुहाराम अजगल्ले, विधायकगण श्री नारायण प्रसाद चंदेल, श्री सौरभ सिंह, श्री केशव चंद्रा, श्रीमती इंदु बंजारे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनीता चंद्रा, कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला, सक्ती ओएसडी सुश्री नुपूर राशि पन्ना, पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल, पुलिस ओएसडी सक्ती (पुलिस) श्री एम आर आहिरे, डीएफओ श्री सौरभ सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर सहित जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में सांसद श्री अजगल्ले ने सड़क सुरक्षा पर कार्य करने, धर्मकांटा संचालित करने, पर्यावरण संरक्षण, कौशल विकास सहित अन्य विषयों पर चर्चा करते हुए अपने सुझाव दिए। विधायक श्री चंद्रा द्वारा सड़क दुर्घटना रोकने, डीएमएफ के कार्यों को करने वाले एजेन्सी की जानकारी जनप्रतिनिधियों को देने की बात कही। विधायक श्रीमती बंजारे ने डीएमएफ अंतर्गत कार्याें में जनहित के कार्याें को पा्रथमिकता देने, विधायक श्री चंदेल द्वारा सुगम यातायात एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा हेतु सी सी टीव्ही कैमरा, मेधावी छात्रों, खिलाड़ियों के लिए छात्रवृत्ति की व्यवस्था, शहीदों की स्मृति में प्रतिमा की स्थापना, विधायक सौरभ सिंह द्वारा पूर्व में स्वीकृत कार्याें की समीक्षा करते हुए डीएमएफ अंतर्गत कार्यों हेतु पांच साल की कार्ययोजना बनाने, युवाओं के सेना में प्रशिक्षण हेतु विकासखंड स्तर पर आवश्यक व्यवस्था आदि सुझाव दिए गए। इसके आलावा सदस्यों द्वारा भी जिले में अधोसंरचना, पर्यावरण संरक्षण, सुगम यातायात को लेकर सुझाव दिए गए।
कलेक्टर ने डीएमएफ से जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, पर्यावरण संरक्षण, सुगम यातायात, कृषि, महिला एवं बाल कल्याण, वृद्ध एवं निशक्तजन कल्याण, कौशल विकास और स्वच्छता की दिशा में किये जा रहे विकास कार्याें की जानकारी देते हुए बैठक में प्राप्त सभी सुझावों पर आवश्यकता अनुसार अमल करने की बात कही। उन्होंने कहा कि डीएमएफ की राशि जिले के विकास के लिए प्राप्त होती है। ऐसे में सभी की सहभागिता से जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी टीम भावना से कार्य करेंगे और उपलब्ध मद का सदुपयोग करेंगे।