जांजगीर चाम्पा अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में थाना हसौद पुलिस को मिली सफलता,,
जांजगीर चाम्पा-एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 10.05.2022 को मृतिका का जेठ फिरूराम उम्र 56 वर्ष निवासी चिस्दा ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके छोटे भाई की पत्नी दुकलहीन अपने घर में अकेली रहती है जिसे किसी अज्ञात ब्यक्ति के द्वारा सिर में धारदार ठोस वस्तु से मारकर हत्या कर दिया है।
फिरूराम की रिपोर्ट पर थाना हसौद में दिनांक 10.05.22 को मर्ग क्र0 19/2022 धारा 174 जा0फौ0 एवं अप.क्र. 82/2022 धारा 302 भादवि पंजीबद्ध किया गया।
विवेचना के दौरान दुकलहीन की हत्या उसका जेठ फिरूराम द्वारा जमीन विवाद को लेकर करने की बात सामने आने पर फिरूराम को पुलिस अभिरक्षा में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर उसके द्वारा जमीन विवाद के कारण अपने भाई की पत्नी दुकलहीन की हत्या करना स्वीकार किया।
पूछताछ के दौरान आरोपी फिरूराम ने बताया कि वह राजमिस्त्री का काम करता है, दुकलहीन का बेटा बजरंगी ने अपने हिस्से का डभरा खार में स्थित जमीन 07 डिसमील को 70000 रू में एवं भर्री खार में स्थित 06 डिसमील को 39000 रू. में मेरे पास बेचा है जिसका स्टाम्प में लिखा पढी कराकर रखा हॅू। जिस पर बजरंगी के मां दुकलहीन विवाद करती थी। उसके बाद मै बजरंगी से उसका नहर खार के 10 डिसमील जमीन को खरीदना चाहता था तो दुकलहीन ने जमीन को मुझे देने से मना कर दिया और उस जमीन को मेरे भाई का बेटा सीताराम को दे दिया। दुकलहीन साहू द्वारा बार बार जमीन बटवारा का फौती कटाने के लिये बोलने से तथा नहर खार के 10 डिसमील जमीन को नही देने से दुकलहीन नही रहेगी तो पुरा जमीन मेरा हो जायेगा इस उद्देश्य से जान से खतम करना सही होगा सोचकर दिनांक 09-10.05.22 के रात्रि करीबन 02.00 बजे अपने ईट काटने के औजार टेसी से दुकलहीन के सिर में मारकर दुकलहीन की हत्या कर घर से दीवार कुदकर अपने घर चला गया और औजार को पानी से धोकर बाथरूम के पीछे छिपाकर रख दिया। मुझ पर किसी को शक न हो यह सोचकर मैं स्वयं थाना जाकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराया था
आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त ईट काटने के औजार टेसी को बरामद कर जप्त किया गया है। प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध धारा 302 के अतिरिक्त धारा 450,201 भादवि की भी धारा जोड़कर आरोपी को दिनांक 25.05.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
इस प्रकार हत्या जैसे गंभीर मामले की जांच कर आरोपी की पता तलाश कर गिरफ्तार करने में उनि योगश पटेल, थाना प्रभारी हसौद, प्र.आर. पूरन कैवर्त्य, आर. मिरीश साहू, आर. घनश्याम टंडन, आर. बृजमोहन नेताम आर. घनश्याम पाण्डेय,एवं आर. अरूण चंद्रा का सराहनीय योगदान रहा।