जांजगीर की मेधावी छात्रा दीपाली का संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग ने किया सम्मान
जांजगीर-चांपा –जांजगीर चाम्पा जिले की मेधावी छात्रा कु. दीपाली सूर्यवंशी ने आज बिलासपुर संभागायुक्त डॉ संजय अलंग से सौजन्य मुलाकात की।
कु.दीपाली ने माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा घोषित कक्षा दसवीं की प्रावीण्य सूची में पूरे राज्य में 8 वां स्थान हासिल कर जिले एवं संभाग का गौरव बढ़ाया है। उन्हें सभी विषयों में विशेष प्रावीण्यता के साथ 97.17 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं।
डॉ. अलंग ने गुलदस्ता एवं पदक से दीपाली का सम्मान किया और उनका मुंह मीठा कराया। उन्होंने दीपाली का कैरियर मार्गदर्शन करते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि कुमारी दीपाली अत्यंत गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है। उनके पिता लखनलाल सूर्यवंशी राजमिस्त्री का काम कर परिवार का गुजर-बसर करते हैं। कु. दीपाली ने दसवीं की पढ़ाई सरस्वती शिशु मंदिर नैला-जांजगीर से पूर्ण की है।
इस अवसर पर दीपाली की माता श्रीमती शकुन्तला सूर्यवंशी, पिता श्री लखन सूर्यवंशी, समाज से श्री टी सी रत्नाकर सहित उनके परिवारजन उपस्थित थे।