स्कूल खुलने से पहले रसोइयो ने मांगा सम्मानजनक वेतन,
इँजी रवि पाण्डेय से मिला रसोइया संघ ,प्रदेश कांग्रेस सचिव ने दिया मुख्यमंत्री तक मांग पत्र पहुंचाने का आश्वासन,,,,
जांजगीर चाम्पा 06 जून 2022
छ ग प्रदेश रसोइया संघ की जिला पदाधिकारी व ब्लाक पदाधिकारियो के व्दारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इँजी रवि पाण्डेय को स्कूलो मे मध्यान्ह भोजन पकाने वाली रसोइया के संगठन के व्दारा सम्मान जनक मानदेय की मांग को लेकर मांग पत्र सौपा गया
रसोइयो की समस्याओ को इंजी रवि पाण्डेय ने ध्यान से सुना व त्वरित रूप से प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल को रसोइयो की मांग से अवगत कराने का आश्वासन संगठन को दिलाया
इस संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए रसोइया संघ के जिलाध्यक्ष श्रीमती शांति यादव ,संतोषी कौशिक अकलतरा ,कृष्णा कंवर सक्ति ,बद्रिका रत्नाकर बम्नीहनडीह ,अँजली खरे पामगढ ,मोंगरा बाई बलौदा ,सावित्री यादव डभरा ,सुकवारा जैजैपुर सुलोचना मालखरौदा ,खगेश यादव नवागढ ने बताया की माननीय न्यायालय के फैसले मे रसोइयो की याचिका स्वीकार करते हुए मानदेय बढाने का फैसला सुनाया है
लेकिन इसके बाद भी बहुत ही कम मानदेय मे कार्य करने वाले रसोइयो को बदहाल जीवन जीना पड रहा है वही हर महीना मानदेय भी खाते मे नही आता जिससे उधार लेकर जीवन यापन करना पडता है साथ ही कुकिंग कास्ट की राशि भी जिले मे तय समय पर नही आ पाता जिससे मध्यान्ह भोजन का संचालन करने मे दिक्कतो का सामना करना पडता है इस संबंध मे प्रदेश कांग्रेेस कमेटी के सचिव को मांग पत्र सौप कर मुख्यमंत्री के पास निवेदन पत्र भेजा गया है