रायपुर-श्रीसुदर्शन संस्थानम् में सांगठनिक बैठक सम्पन्न
रायपुर-पूज्यपाद पुरी शंकराचार्य जी द्वारा सनातन संस्कृति संरक्षणार्थ संस्थापित संगठन धर्मसंघ पीठपरिषद्, आदित्य वाहिनी — आनन्द वाहिनी छत्तीसगढ़ इकाई की आवश्यक सांगठनिक बैठक प्रांतीय कार्यालय श्रीसुदर्शन संस्थानम् रायपुर में संपन्न हुआ l पुष्कर राजस्थान में आगामी 11 से 13 मई से आयोजित होने वाले 23 वें राष्ट्ररक्षा एवं साधना शिविर में प्रदेश के श्रद्धालु, सक्रिय, सूझबूझ — शीलसम्पन्न, संयमी भक्तों की सहभागिता सुनिश्चित करने आह्वान किया गया एवं भाग लेने हेतु प्रांतीय संगठन को पूर्व सूचना देने की अपील की है जिससे कि उनके आवास आदि की समुचित व्यवस्था हो सके l आगामी आराधना पर्व के अंतर्गत बैशाख शुक्ल पंचमी तिथि शुक्रवार 6 मई 2022 को शिवावतार भगवत्पाद आदि शंकराचार्य महाभाग की 2529 वीं प्राकट्य दिवस के शुभ अवसर पर पूरे देश के साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी स्थानों पर संगठन के द्वारा अभिषेक, आराधना, पाठ , संगोष्ठी एवं सेवा प्रकल्प आयोजित किया जाना है, इस अवसर पर प्रांतीय कार्यालय रायपुर में सायं 5 से 7 बजे तक पीठपरिषद् राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आचार्य झम्मन शास्त्री जी के सानिध्य में पूजन, संगोष्ठी आदि विविध कार्यक्रम आयोजित होगी l पूज्य गुरुदेव भगवानश्री के प्राकट्य महोत्सव जो कि आषाढ़ कृष्ण त्रयोदशी रविवार 26 जून 2022 को भाटापारा नगर में आयोजित होने वाली है उसके आयोजन के रूपरेखा पर विचार करते हुये आगामी विस्तृत बैठक भाटापारा में आयोजित करने का निर्णय लिया गया l श्रीसुदर्शन संस्थानम् आश्रम निर्माण एवं विस्तार हेतु कार्ययोजना तैयार की गई, गोशाला संचालन के लिये आवश्यक भूमि प्राप्त करने के लिये राष्ट्रोत्कर्ष अभियान प्रमुख जी एस मिश्रा एवं आनन्द वाहिनी राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती सीमा तिवारी को दायित्व सौंपा गया l सांगठनिक विस्तार करते हुये बिलासपुर जिला आदित्य वाहिनी अध्यक्ष हेतु रोशन अवस्थी एवं उपाध्यक्ष पद पर रितेश उपाध्याय नियुक्त किये गए साथ ही आदित्य वाहिनी प्रांतीय प्रचार प्रसार मंत्री विकास पांडे तथा रायपुर जिला महामंत्री के रूप में शशांक पांडे की नियुक्ति की गई l हिन्दू राष्ट्र निर्माण संकल्प के साथ सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं प्रसाद वितरण के साथ बैठक का समापन हुआ l इस अवसर पर आचार्य झम्मन शास्त्री, सीमा तिवारी, जी एस मिश्रा, नवनीत तिवारी ( पीठपरिषद् प्रदेशाध्यक्ष ), संदीप पांडे ( महामंत्री आदित्य वाहिनी) , विवेक बाजपेयी ( उपाध्यक्ष पीठपरिषद्) , नरेन्द्र शुक्ला, वीरेन्द्र शर्मा, हेमलाल शर्मा, डी के साहू, उत्तम शर्मा, श्रीमती किरण शुक्ला, श्रीमती तिवारी, एस पी मिश्रा, के एन मिश्रा, टीका राम साहू,राकेश तिवारी, रोशन अवस्थी, रितेश उपाध्याय, विजय शर्मा, चांडकजी,विकास पांडे, शशांक पांडे ,संजय सिंह ,रंजय सिंह,डेविड साहू आदि उपस्थित रहे l