जांजगीर चाम्पा

राजेश्री डॉ महन्त रामसुंदर दास ने गौ,सेवा के लिए,प्रयास सेवा संस्थान के गौ,सेवकों, चिकित्सकों व सदस्यों को किया सम्मानित….


चाम्पा-आज माननीय महामंडलेश्वर राजेश्री डॉ महन्त रामसुंदर दास जी अध्यक्ष छ.ग.राज्य गौसेवा आयोग(केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) जी के चाम्पा प्रवास कार्यक्रम


जिसमे प्रयास सेवा संस्थान चाम्पा द्वारा संचालित गौसेवा सदन का निरीक्षण किया गया जिसमे संस्थान द्वारा उन दुर्घटनाओं, बीमार गौमाताओ का सफल ईलाज व सफल व्यवस्थापन सभी रेस्क्यू ऑपरेशन, देख सभी गौसवको प्रशंसा , उनका आशीर्वाद प्राप्त हुवा,


प्रयास सेवा संस्थान चाम्पा विगत 7 वर्षों के निरंन्तर,निश्वार्थ गौसेवा सेवा लिए संस्थान सभी कर्मठ गौसवको सभी वरिष्ठ पशुचिकित्सको का माननीय महामंडलेश्वर डॉ महन्त रामसुन्दर दास जी के द्वारा संस्थान के सभी कर्मठ सदस्यों को शाल,व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया

साथ ही संस्थान के उज्ज्वल भविष्य शुभमंगल आशीर्वाद प्राप्त हुवा,प्रयास सेवा संस्थान चाम्पा द्वारा गौसेवा के दो ज्वलंत विषय चाम्पा नगरीय निकाय में छत्तीसगढ़ महत्वकांक्षी योजनाओं में एक गौठान के लिए चाम्पा में अभी तक जमीन का आंबटन नही होना, और दूसरा संस्थान द्वारा गौसेवा कोई भी दुघर्टनाग्रस्त गौमाता, बीमार गौमाता, रेस्क्यू के लिए एक काऊकैचर वाहन की व्यवस्था को लेकर विस्तृत व सकारात्मक चर्चा किया ,

संस्थान के सभी मेंबरों द्वारा इस विषय का ज्ञापन अध्यक्ष महोदय सौपा गया उनके द्वारा इस गम्भीर विषय मे बेहद जल्द समाधान की बात कहा गया ,


आज के सम्मान कार्यक्रम में प्रयास सेवा संस्थान चाम्पा के सभी कर्मठ सदस्यों, सभी गौसवको, सभी वरिष्ट पशुचिकित्स गण, नगर पालिका चाम्पा के उपाध्यक्ष व सभी पदाधिकारीगण,चाम्पा नगर सभी जननायकों व वरिष्ठ नागरिकों के उपस्थित में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुवा,

राजेश्री डॉ महन्त रामसुंदर दास ने गौ,सेवा के लिए,प्रयास सेवा संस्थान के गौ,सेवकों, चिकित्सकों व सदस्यों को किया सम्मानित…. - Console Corptech
राजेश्री डॉ महन्त रामसुंदर दास ने गौ,सेवा के लिए,प्रयास सेवा संस्थान के गौ,सेवकों, चिकित्सकों व सदस्यों को किया सम्मानित…. - Console Corptech

Related Articles

Back to top button