जांजगीर चाम्पा

मुख्यमंत्री ने आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ दिलाई



जांजगीर-चांपा –

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी के शहादत दिवस के अवसर पर आज अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। राजीव गांधी किसान न्याय योजना,गोधन न्याय योजना और राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत हितग्राहियों और किसानों को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम सेे राशि के अंतरण के साथ ही उन्होंने उपस्थित किसानों और नागरिकों को आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष करने की शपथ भी दिलाई।

मुख्यमंत्री ने आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ दिलाई - Console Corptech


शपथ कार्यक्रम में जांजगीर-चाम्पा जिले से छत्तीसगढ़ बीज विकास निगम के अध्यक्ष श्री अग्नि चंद्राकर, सांसद श्री गुहाराम अजगल्ले, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनीता चंद्रा, उपाध्यक्ष श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष नैला-जांजगीर श्री भगवानदास गढ़ेवाल, पूर्व विधायक श्री मोतीलाल देवागंन, श्री चुन्नीलाल साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कुसुम साव, श्री रवि पांडेय, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका रमेश पैगवार, माटीकला बोर्ड के सदस्य सुश्री पूनिता प्रजापति, कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला, पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल, एडीएम श्री राहुल देव, जिला पंचायत सीईओ श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर सहित विभागीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधि और नागरिकों ने अहिंसा और सहनशीलता की परम्परा में विश्वास रखते हुए सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का विरोध करने के साथ ही सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सदभाव और सुझबूझ को कायम रखने तथा मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने का संकल्प लिया।

मुख्यमंत्री ने आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ दिलाई - Console Corptech

Related Articles

Back to top button

Discover more from Ambey News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading