भारतीय रत्न अवार्ड से नवाजे गए राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष जतिंदर पाल सिंह
ग्लोबल स्कॉलर फाउंडेशन के द्वारा उत्कृष्ट कार्य व समाज सेवा को लेकर किया सम्मानित
जांजगीर-चांपा। जैसा कि आपको ज्ञात होगा राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष श्री जतिंदर पाल सिंह को उनके उत्कृष्ट कार्य व समाज सेवा के प्रति निष्ठा को देखते हुए और राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के तहत मानव अधिकारों के प्रति जागरूकता लाने व कई मामलों के निपटारे में सहयोग और कोरोना काल में विशेष योगदान देने में छत्तीसगढ़ टीम के साथ पूरे छत्तीसगढ़ के ब्लॉक व जिलों में प्रतिदिन किसी न किसी प्रकार से विशेष कार्य व किसी मामले पर निपटारे पर सहयोग किए जाते हैं और मानव अधिकारों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने हर संभव प्रयास किया जाता है। इसे देखते हुए उन्हें पुना में हुए आयोजन में ग्लोबल स्कॉलर फाउंडेशन के द्वारा भारतीय समाज रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में देश विदेश से आए सम्मानित गण शामिल थे। जतिंदर पाल सिंह के द्वारा समाज के प्रति अपने विचार भी व्यक्त किए गए, जिससे पूरा माहौल तालियों से गूंज उठा। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें इस सम्मान के लिए बधाई दी। उनके सम्मानित होने से छत्तीसगढ़ टीम के पदाधिकारी व सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया है।